मुंबई ( 1 मई ) ईद के मौके पर सलमान खान अपने पाकिस्तानी फैंस को शायद ना दे पाएं ईदी। पाकिस्तानी फिल्मकारों ने सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज को रोकने का पूरा मन बना लिया है। पाकिस्तानी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि ईद के मौके पर पाकिस्तान में बनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। ऐसे पाकिस्तान फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर्स एसोसिएशन और पाकिस्तान फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने सलमान खान की फिल्म’ट्यूबलाइट’ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इस साल ईद के मौके पर पाकिस्तान में बनी दो फिल्में ‘यलगार’ और ‘शोर शराबा’ रिलीज के लिए तैयार हैं अगर इन दो फिल्मों को ‘ट्यूबलाइट’ के साथ रिलीज किया गया तो पाकिस्तानी फिल्में औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ेंगी ।’ट्यूबलाइट’ के सामने उऩकी फिल्म को देखने दर्शक नहीं पहुंचेंगे सिनेमाहॉल और उन्हें बहुत नुकसान होंगा लिहाजा पाकिस्तानी फिल्मकारों ने एक सुर में सलमान खान की फिल्म के रिलीज का विरोध शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी प्रोड्यूसर्स इस बात का हवाला दे रहे हैं कि संघीय सूचना मंत्रालय के 2010 के एक कानून के तहत मुस्लिम त्योहार पर भारतीय फिल्मों को रोकने का प्रावधान है ।उनकी कोशिश होगी कि सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को एनओसी ना मिले और इसके लिए एसोसिएशन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखने की तैयारी कर रही है। अगर पाकिस्तानी सरकार ने प्रोड्यूसर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का साथ नहीं दिया तो वो अदालत में सलमान की फिल्म पर बैन लगाने की गुहार लगाएंगे।
---विज्ञापन---
पाकिस्तान में सलमान का विरोध क्यों ?
मुंबई ( 1 मई ) ईद के मौके पर सलमान खान अपने पाकिस्तानी फैंस को शायद ना दे पाएं ईदी। पाकिस्तानी फिल्मकारों ने सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की रिलीज को रोकने का पूरा मन बना लिया है। पाकिस्तानी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स चाहते हैं कि ईद के मौके पर पाकिस्तान में बनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज […]
First published on: May 01, 2017 04:28 AM