नागिन सीरियल में विलेन का किरदार निभा रही अदा खान इन दिनों शिमला घूम रही हैं। अदा अपना बर्थडे मनाने शिमला पहुंची हैं। होटल के स्वीमिंग पुल में अदा इंजॉय कर रही हैं और इस पल को उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। https://www.instagram.com/p/BUIrvZPDBoS/?taken-by=adaakhann पॉपुलर टीवी शो नागिन- 2 में ‘शेशा’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अदा खान बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ काफी खूबसूरत भी हैं। https://www.instagram.com/p/BT5oUqJjBxP/?taken-by=adaakhann अदा ने अक्सर अपना फोटोशूट करवाती रहती है और सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को अपलोड भी करती हैं। https://www.instagram.com/p/BTmARvSDmXe/?taken-by=adaakhann इन तस्वीरों में अदा बेहद ही खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। अदा खान ने नागिन के अलावा भी टीवी के बहुत से सीरियलों में अपने दमदार अभिनय कौशल को दिखाया है.
---विज्ञापन---
‘नागिन शेशा’ शिमला में मना रही है बर्थडे, शेयर की तस्वीरें
नागिन सीरियल में विलेन का किरदार निभा रही अदा खान इन दिनों शिमला घूम रही हैं। अदा अपना बर्थडे मनाने शिमला पहुंची हैं। होटल के स्वीमिंग पुल में अदा इंजॉय कर रही हैं और इस पल को उन्होंने अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। https://www.instagram.com/p/BUIrvZPDBoS/?taken-by=adaakhann पॉपुलर टीवी शो नागिन- 2 में ‘शेशा’ का किरदार […]
First published on: May 16, 2017 12:42 AM