नई दिल्ली (11 मई): एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 भारत ही नहीं सात समंदर पार भी तलहका मचा रही है। इस फिल्म ने अबतक बॉलीवुड के कई पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कमाई के मामले में बाहुबली-2 एक हजार करोड़ के आंकड़ो के कब का पार कर चुकी है। वहीं बहुबली के लुक को लेकर भी लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के एक फैन viratkohli.club के ID से विराट की बाहुबली लुक में तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर से साथ कैप्शन लिखा गया ‘हा-हा टीम इंडिया का बाहुबली’। इस पिक के आते ही लोगों ने बड़ी तादाद में इसे शेयर करना शुरू कर दिया। इस तस्वीर में बाहुबली-2 के अमरेंद्र बाहुबली यानि एक्टर प्रभास की है। इसके साथ ही विराट की भी एक तस्वीर है जिसमें सब कुछ वैसा ही सिर्फ अमरेंद्र बाहुबली यानि प्रभास की जगह विराट का चेहरा लगाया गया है।
---विज्ञापन---
देखें, टीम इंडिया के कप्तान कोहली का ये ‘बाहुबली’ लुक
नई दिल्ली (11 मई): एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 भारत ही नहीं सात समंदर पार भी तलहका मचा रही है। इस फिल्म ने अबतक बॉलीवुड के कई पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कमाई के मामले में बाहुबली-2 एक हजार करोड़ के आंकड़ो के कब का पार कर चुकी है। वहीं बहुबली के लुक को लेकर भी […]
First published on: May 11, 2017 10:40 AM