दीपिका पादुकोण कान्स पहुंच चुकी है। लॉ़रियल की ब्रांड एंबेसर दीपिका 17 और 18 मई को रेड कार्पेट पर वॉक करेंगीं। दीपिका पहली बार लॉरियल की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर रेड कार्पेट पर वॉक कर रही हैं और इंस्टाग्राम पर जिस तरह से वो तस्वीरें शेयर कर रही थी उनकी उत्सुकता दिख रही थी। दीपिका की कान्स से जो तस्वीरें आई हैं उसमें वो मस्टर्ड कलर के टॉप और जींस में दिखाई दी। https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864725668013105153 https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864722436775751680 https://twitter.com/LOrealParisIn/status/864425934744571904 दीपिका पादुकोण के फैन्स उन्हें रेड कार्पेट पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं । खबर तो ये भी है कि दीपिका की फिल्म रामलीला भी कान्स में दिखाई जाएगी। पहले ये खबर आई थी कि फिल्म पदमावती की शूटिंग की वजह से दीपिका कान्स नहीं जा सकेंगी लेकिन दीपिका ने आखिकार अपने पहले रेड कार्पेट के लिए वक्त निकाल ही लिया। लॉरियल की ब्रांड एंबेसडर ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण ,जूलियन मरे, इवा लोंगोरिया के साथ 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण एक साथ रेड कार्पेट पर दिखेंगी । दीपिका के बाद 19-20 मई को ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कार्पेट पर चलेंगी। वहीं सोनम कपूर 21-22 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी। कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले दीपिका ने ऐश्वर्या की तारीफ की थी। दीपिका के मुताबिक,’ ऐश्वर्या एक ऐसी इंसान हैं, जिन्होंने सिर्फ ब्रांड का ही प्रतिनिधित्व नहीं किया है बल्कि भारत को इतने वर्षों तक खूबसूरती से प्रस्तुत किया है। मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती हूं और मैं हमेशा उनकी प्रशंसा करती हूं । दीपिका मंगलवार को ही कान्स रवाना हो गई थी । कान्स तक की यात्रा के दौरान दीपिका यात्रा की तस्वीरें जारी करती रहीं। https://www.instagram.com/p/BUGpDGVhTfr/?taken-by=deepikapadukone https://www.instagram.com/p/BUJhrBSBEXc/?taken-by=deepikapadukone https://www.instagram.com/p/BUJkubdh0TJ/?taken-by=deepikapadukone
---विज्ञापन---
दीपिका पादुकोेण पहुंची कान्स, देखिए तस्वीरें
दीपिका पादुकोण कान्स पहुंच चुकी है। लॉ़रियल की ब्रांड एंबेसर दीपिका 17 और 18 मई को रेड कार्पेट पर वॉक करेंगीं। दीपिका पहली बार लॉरियल की ब्रांड एंबेस्डर के तौर पर रेड कार्पेट पर वॉक कर रही हैं और इंस्टाग्राम पर जिस तरह से वो तस्वीरें शेयर कर रही थी उनकी उत्सुकता दिख रही थी। […]
First published on: May 17, 2017 12:55 AM