---विज्ञापन---

दीपिका ने थाम ली है गन ! किससे लेना है ‘बदला’ ?

  मुंबई ( 26 मई ) दीपिका पादुकोण ने वरुण धवन की कर दी है छुट्टी। फिल्म बदलापुर में दीपिका अब लेंगी बदला क्योंकि वो अब थामने जा रही हैं बंदूक । फिल्म मेकर दिनेश विजान अपनी इस फेवरिट एक्‍ट्रेस के साथ फिर से काम करने की इच्‍छा रखते हैं और इस बार दीपिका ने […]

  मुंबई ( 26 मई ) दीपिका पादुकोण ने वरुण धवन की कर दी है छुट्टी। फिल्म बदलापुर में दीपिका अब लेंगी बदला क्योंकि वो अब थामने जा रही हैं बंदूक । फिल्म मेकर दिनेश विजान अपनी इस फेवरिट एक्‍ट्रेस के साथ फिर से काम करने की इच्‍छा रखते हैं और इस बार दीपिका ने वरुण धवन को रिप्‍लेस कर दिया है। खबरें हैं कि निर्देशक ‘बदलापुर’ का सीक्‍वल ‘बदलापुर 2′ बनाना चाहते हैं, लेकिन इस सीक्‍वल में वरुण धवन नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आ सकती हैं । पहली फिल्‍म में वरुण धवन ने अपनी परिवार की मौत का बदला इस फिल्‍म में लिया था. ऐसे में लगता है कि इस सीक्‍वेल में एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण इस बदले की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी।  बदलापुर’ का सीक्वल अब फीमेल बेस्ड होगा। फिल्म में दीपिका अब बदला लेंगी ।  दीपिका फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के बाद ही किसी नए प्रोजेक्ट से जुड़ेगी। उन्हें दो फिल्में ऑफर हुई हैं और दोनों ही फिल्मों में वो एक्शन करती दिखेंगी। दीपिका ने विशाल भारद्वाज की एक लेडी गैंगस्टर पर बेस्ड फिल्म भी साइन की है।

First published on: May 26, 2017 06:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.