मुंबई ( 5 मई ) आमिर खान की अगली फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ में उनकी हीरोइन होंगी सना फातिमा खान। कहा जा रहा है कि दो बार शादी का लड्डू खा चुके और तीन बच्चों के पापा आमिर ख़ान आजकल दंगल की गीता यानी फात्मा सना ख़ान पर कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हैं । फिल्म की रिलीज़ के बाद भी आमिर और सना को कई बार एक साथ में घूमते हुए देखा जा रहा है । कहा तो ये भी जा रहा है कि बॉलीवुड में सना का करियर बनाने के लिए आमिर बन गए हैं उनके गॉडफादर । यशराज बैनर में बन रही आमिर की अगली ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट् भी दिया था और अब ख़बर है कि आमिर की ख़ास सिफारिश के बाद सना को ‘ठग ऑफ हिन्दुस्तान’ के लिए फाइऩल कर लिया गया है । हम आपको बता दें कि ‘दंगल’ में फातिमा सना शेख़ ने 52 साल के आमिर की बेटी का रोल प्ले किया था… लेकिन कहा जा रहा है ‘ठग ऑफ हिन्द्स्तान’ में आमिर ख़ान सना के साथ किसिंग सीन देते हुए नज़र आएंगे । कुछ दिन पहले ख़बर आई थी कि ठग ऑफ हिन्दुस्तान के ड्रीम सीक्वेन्स में आमिर और सना एक दूसरे को किस करेंगे।
---विज्ञापन---
‘दंगल’ गर्ल फातिमा को किस करेंगे आमिर !
मुंबई ( 5 मई ) आमिर खान की अगली फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदुस्तान’ में उनकी हीरोइन होंगी सना फातिमा खान। कहा जा रहा है कि दो बार शादी का लड्डू खा चुके और तीन बच्चों के पापा आमिर ख़ान आजकल दंगल की गीता यानी फात्मा सना ख़ान पर कुछ ज़्यादा ही मेहरबान हैं । फिल्म […]
First published on: May 05, 2017 05:34 AM