मुंबई ( 17 मई ) सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। ये गाना सलमान पर पिक्चराइज किया गया है। सलमान खान इस गाने में बहुत मासूम दिख रहे हैं। गाने के बोल है ‘सजन रेडियो बजइयो बजइयो जरा सलमान इस गाने में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं । ‘रेडियो’ गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है वहीं कमाल खान और अमित मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है। https://www.instagram.com/p/BUKMG_FBNqN/?taken-by=beingsalmankhan संगीत प्रीतम का है जबकि रेमो डिसूजा ने गाने की कोरियोग्राफी की है। ट्यूबलाइट 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध पर बेस्ड फिल्म है। सलमान खान की ये फिल्म फिल्म 2015 में रिलीज हुई लिटिल बॉय से प्रेरित है। फिल्म के गाने में सलमान जश्न मनाते दिख रहे हैं । साथ ही ओमपुरी भी इस गाने में दिख रहे हैं। ओमपुरी की मौत के बाद ये उनकी पहली रिलीज फिल्म होगी। सलमान खान ने ये गाना अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/864511240386654208 बुधवार सुबह 10 बजे तक करीब 35 लाख लोगों ने इसे यूट्यूब पर देखा। ट्यूबलाइट 23 जून 2017 को रिलीज होनी है। ईद के मौके पर रिलीज हो रही ये फिल्म अच्छा कारोबार करेगी इसकी उम्मीद जताई जा रही है।
---विज्ञापन---
‘ट्यूबलाइट’ का पहला गाना रिलीज, देखिए कैसा है गाना
मुंबई ( 17 मई ) सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का पहला गाना रिलीज हो गया है। ये गाना सलमान पर पिक्चराइज किया गया है। सलमान खान इस गाने में बहुत मासूम दिख रहे हैं। गाने के बोल है ‘सजन रेडियो बजइयो बजइयो जरा सलमान इस गाने में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे […]
First published on: May 16, 2017 11:01 PM