Wednesday, 13 November, 2024

---विज्ञापन---

टाइगर श्रॉफ को लेकर दिशा हुई ओवर पोजेसिव, जानिए टाइगर ने क्या दी सलाह ?

  टाइगर श्रॉफ को लेकर दिशा पटानी जरूरत से ज्यादा पोजेसिव हो रही हैं और अब ये बात ब्वॉयफ्रेंड टाइगर को खलने लगी है। दिशा आजकल अपनी फिल्मों पर ध्यान देने के बजाय टाइगर किस हीरोइन के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के सेट पर टाइगर अपनी कोस्टार से ज्यादा घुलमिल तो नहीं रहे […]

  टाइगर श्रॉफ को लेकर दिशा पटानी जरूरत से ज्यादा पोजेसिव हो रही हैं और अब ये बात ब्वॉयफ्रेंड टाइगर को खलने लगी है। दिशा आजकल अपनी फिल्मों पर ध्यान देने के बजाय टाइगर किस हीरोइन के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के सेट पर टाइगर अपनी कोस्टार से ज्यादा घुलमिल तो नहीं रहे इन्हीं बातों में लगी रहती हैं। दिशा के ओवर पॉजेसिव नेजर से टाइगर श्रॉफ परेशान रहने लगे हैं।  टाइगर ने दिशा को अपने करियर पर ध्यान देने की सलाह दी है। दिशा को फिटनेस मेंटेन करने का सुझाव दिया है। https://www.instagram.com/p/BUt-VmvAzhW/?taken-by=dishapatani पिछले दिनों भी ये खबर आई थी कि  दिशा और उनके ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के रिश्तों में झगड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि टाइगर और दिशा ने  अपने रिश्ते का अब तक ऑफीशियल नहीं किया है लेकिन फिल्म मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल से टाइगर का घुलना मिलना दिशा को नहीं आ रहा था पसंद।  लोगों का कहना था कि फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ के सेट पर टाइगर और निधि के बीच कुछ ज़्यादा ही नज़दीकियां बढ़ गई थी । दिशा के पीठ पीछे टाइगर  निधि के साथ कुछ ज़्यादा की टाइम बिता रहे थे । एक दिन  दिशा अचानक मुन्ना माइकल के सेट पर पहुंच गईं और फिर वहां जब उन्होंने देखा कि टाइगर श्रॉफ अपनी को-स्टार निधि के साथ कुछ ज़्यादा ही फ्रेन्डली हो रहे थे। इस बात पर  टाइगर और दिशा के बीच जमकर हुई थी जंग ।

First published on: Jun 01, 2017 04:37 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.