मुंबई(4 जून): एक्टर रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस रिलीज होने से पहले ही चर्चा में रही है। फिल्म कभी रिलीज़ डेट्स तो कभी कास्टिंग को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रही। लेकिन अब जो खबर आ रही है वह जानकर आप कहेंगे कि क्या कोई एक्टर ऐसा सुन सकता है और ऐसा कर भी सकता है। जी हां फिल्म के एक्टर रणबीर ने डायरेक्टर के निर्देश पर भीख मांगी। फ़िल्म के डायरेक्टर अनुराग बसु ने खुद रणबीर को भीख मांगने के लिए कहा था। दरअसल, अनुराग ने हाल ही में रिलीज़ हुए जग्गा जासूस के गाने उल्लू के पट्ठे के लिए रणबीर को भिखारी बनने के लिए कहा था। आपने देखा होगा कि इस गाने में रणबीर और कटरीना स्ट्रीट डांस करके लोगों से पैसे ले रहे हैं। इस सीन को शूट करने के लिए अनुराग और उनकी टीम ने सड़कों पर डांस करना शुरू किया और मज़े की बात यह है कि भीड़ भी इकठ्ठा हुई। इसके बाद अनुराग ने रणबीर से अपनी टोपी उतार कर लोगों से पैसे मांगने के लिए कहा। और आप जानकर चौंका जाएंगे कि रणबीर ने भीख भी मांगी और तकरीबन 1500 – 2000 इंडियन रूपये भी जमा किये।
---विज्ञापन---
जानिए क्यों, अनुराग बसु ने रणबीर कपूर को भीख मांगने को कहा
मुंबई(4 जून): एक्टर रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म जग्गा जासूस रिलीज होने से पहले ही चर्चा में रही है। फिल्म कभी रिलीज़ डेट्स तो कभी कास्टिंग को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी रही। लेकिन अब जो खबर आ रही है वह जानकर आप कहेंगे कि क्या कोई एक्टर ऐसा सुन सकता […]
First published on: Jun 04, 2017 03:17 AM