मुंबई ( 10 मई ) इंटरनेशनल पॉ़प स्टार जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक मुंबई के जे वाई पाटिल स्टेडियम में उनका शो चलेगा। जस्टिन बीबर का शो रात 8 बजे से शुरू होगा। जस्टिन बीबर और 25 डांसर्स की उनकी टीम आठ बजे स्टेज पर आएगी और ये 90 मिनट तक परफॉर्म करेंगे। शो में वे अपने पर्पज नाम की एल्बम के गानों पर परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा ‘वे बेबी’ और ‘बॉयफ्रेंड’जैसे हिट गानों को भी दर्शकों के सामने पेश करेंगे। उनका ये अलबम सौ देशो में पहले ही नंबर वन की पोजिशन बना चुका है। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे से एंट्री गेट लोगो के लिए खुलेंगे । 4 बजे डीजे सार्टेक परफॉर्म करेंगे। 5 बजे डीजे ज़ेडेन परफॉर्म करेंगे। ‘फ़ेडेड’ गाने से मशहूर हुए डीजे वोक्स उर्फ़ एलेन वॉकर शाम 6 बजे डी वाय पाटिल स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे । रात 8 बजे जस्टिन बीबर स्टेज पर आएंगे यही सबसे खास मौका जब बीबर गिटार थामेंगे और स्टेज के बीचोंबीच वेलवेट के काउच पर बैठकर कोल्ड वाटर और लव योरसेल्फ परफॉर्म करेंगे । जस्टिन के साथ डांसरों के साथ ही बेहतरीन डीजे की टीम भी होगी। 6 मई कोे जस्टिन बीबर ने दुबई में परफॉर्म किय़ा था । जस्टिन ने वहां परफॉरमेंस के साथ साथ दुबई की भी सैर की। दुबई की तारीफ करते हुए और इंडिया आऩे को लेकर पॉप स्टार बीबर ने ट्विट भी किया था।
Dubai is incredible… India you are next. @Amit_Bhatia99 u ready? #PurposeTourStadiums
— Justin Bieber (@justinbieber) May 8, 2017
आपको बता दें कि बीबर की सुरक्षा सलमान के बॉडीगार्ड शेरा ने संभाल रखी है। वहीं पुलिस ने जस्टिन बीबर के म्यूजिक कंसर्ट की सुरक्षा के लिए बड़े लेवल पर तैयारी की है। ड्रोन के जरिए कंसर्ट पर नजर रखा जाएगा। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी स्टेडियम के भीतर निगरानी करेंगे। पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां ड्रोन के जरिए स्टेडियम पर नजर रखी जाएगी । जस्टिन के शो के टिकट्स 4000 से 76000 तक में बिके है। मुंबई में आज देश भर से जस्टिन के फैन्स जुटे हैं और उनके शो को देखने की तैयारी में जुटे हैं।