मुंबई ( 6 मई ) कनैडियन सिंगर जस्टिन बीबर के शो में कौन गाएगा इसको लेकर परिणीति और श्रद्धा में जंग छिड़ी हुई है। 10 मई को जस्टिन बीबर मुंबई के जेवाई पाटिल स्टेडियम में कान्सर्ट करने वाले हैं। जस्टिन के शो में बॉलीवुड के कई कलाकार भी हिस्सा लेंगे। शो फीलर्स के तौर पर बॉलीवुड के कुछ सितारों का प्रोग्राम रखा गया है। श्रद्धा और परिणीति दोनों की फिल्में रिलीज हो रही है। बी टाऊन की ये दोनों एक्ट्रेसेस जस्टिन बीबर के शो में गाना चाहती हैं। परिणीति और श्रद्धा दोनों ही अच्छा गाती हैं और अपनी फिल्मों में पहले भी गाती रही हैं।