
फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक 2016 में जस्टिन बीबर की कमाई 5.6 करोड़ डॉलर (तकरीबन 358 करोड़ रुपए) थी। मैग्जीन की 30 अंडर 30 लिस्ट में भी शामिल किया गया है। फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में 20 इंडस्ट्रीज में से प्रत्येक से एक-एक सफल व्यक्ति को शामिल किया जाता है। 2016 के लिए फोर्ब्स की सेलेब्रिटी 100 लिस्ट में भी जस्टिन बीबर को 26वें स्थान पर रखा गया है। इस लिस्ट में टॉप पर सिंगर टैलर स्विफ्ट को रखा गया है। फोर्ब्स की सबसे ज्यादा भुगतान वाले अंडर-30 सेलेब्रिटीज की लिस्ट में भी जस्टिन बीबर को छठवें स्थान पर रखा गया है।