मुंबई (24 अप्रैल): केनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इंडिया आ रहे है वो यहां कंसर्ट भी करेंगे। बताया जा रहा है कि जस्टिन बीबर के कंसर्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी परफॉर्म करेंगी। जस्टिन बीबर के कंसर्ट में सोनाक्षी के परफॉर्म करने की खबर से मशहूर सिंगर कैलाश खेर बेहद खफा है। कैलाश खेर का मानना है कि जस्टिन बीबर कंसर्ट में सोनाक्षी सिन्हा के परफॉर्म करने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा। कैलाश ने कहा कि मैंने कहीं पढ़ा कि कोई केनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इंडिया आ रहा है और सोनाक्षी वहां परफॉर्म करेंगी। इससे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा संदेश नहीं जाएगा। वो लोग सोचेंगे कि सोनाक्षी भारत की कोई बहुत बड़ी सिंगर होंगी, और फिर कनाडा से उन्हें सिंगिंग के ऑफर्स आएंगे। फिर सोनाक्षी को कहना पड़ेगा मैं कोई सिंगर नहीं, एक्टर हूं।
---विज्ञापन---
जस्टिन के कंसर्ट में सोनाक्षी के गाने पर कैलाश खेर को ऐतराज !
मुंबई (24 अप्रैल): केनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर इंडिया आ रहे है वो यहां कंसर्ट भी करेंगे। बताया जा रहा है कि जस्टिन बीबर के कंसर्ट में सोनाक्षी सिन्हा भी परफॉर्म करेंगी। जस्टिन बीबर के कंसर्ट में सोनाक्षी के परफॉर्म करने की खबर से मशहूर सिंगर कैलाश खेर बेहद खफा है। कैलाश खेर का मानना है […]
First published on: Apr 24, 2017 05:35 AM