मुंबई (23 अप्रैल): सलमान ख़ान की ईद पर लगने वाली फ़िल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रचार शुरू हो चुका है। प्रचार को तेजी देने के लिए चीनी हीरोइन झू झू जल्द ही भारत आने वाली हैं। झू झू की यह पहली भारतीय फिल्म है। निर्देशक कबीर खान ने ही एक अंग्रेजी पोर्टल को कहा है कि वे भारत आकर फिल्म का प्रचार करेंगी। ‘ट्यूबलाइट’ को कबीर ख़ान ने डायरेक्ट किया है जो इस साल ईद पर रिलीज़ होगी। यह एक हिस्टोरिक-वॉर-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें सलमान के साथ ओम पुरी भी नज़र आएंगे। मज़े की बात यह भी है कि इस फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान एक स्पेशल कैमियो करने वाले है।
---विज्ञापन---
चीन के इस हीरोइन के साथ ‘ट्यूबलाइट’ का प्रचार करेंगे सलमान
मुंबई (23 अप्रैल): सलमान ख़ान की ईद पर लगने वाली फ़िल्म ‘ट्यूबलाइट’ का प्रचार शुरू हो चुका है। प्रचार को तेजी देने के लिए चीनी हीरोइन झू झू जल्द ही भारत आने वाली हैं। झू झू की यह पहली भारतीय फिल्म है। निर्देशक कबीर खान ने ही एक अंग्रेजी पोर्टल को कहा है कि वे […]
First published on: Apr 23, 2017 11:45 AM