मुंबई ( 10 जून ) टीवी के एलिजिबल बैचलर गौतम रोडे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही थी की 40 साल के हो चुके गौतम टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी को डेट कर रहे हैं। इन दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्ख़िया बटोरी लेकिन अब अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दोनों शादी कर रहे हैं । पंखुरी अवस्थी ने सीरियल ‘क्या कसूर है अमला का’ का में काम किया है। गौतम ने आगे बढ़ते हुए पंखुरी को शादी के लिए प्रपोज किया है और पंखुरी ने भी हामी भर दी हैं।
गौतम ने पंखुरी से अपनी बात पक्की करने के लिए मां से मिलवाया हैं। उनकी मां को भी गौतम के साथ पंखुरी का यह रिश्ता मंजूर हैं और उन्होंने अपना आशीर्वाद भी दे दिया हैं। पंखुरी अब गौतम के घर के पास ही शिफ्ट हो गयी हैं। गौतम और पंखुरी की पहली मुलाकात ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ टीवी शो के सेट पर हुई थी। एक दुसरे के साथ वक्त बिताते हुए धीरे-धीरे वो दोस्त बने। उसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गयी और वो दोनों एक दुसरे को डेट करने लगे। सीरियल सरस्वती चंद्र के दौरान गौतम का नाम जेनिफर विंगेंट से भी जोड़ा जा रहा था लेकिन यह खबर सिर्फ खबर बन के रह गई।
---विज्ञापन---
गौतम रोडे पंखुरी अवस्थी से करने जा रहे हैं शादी !
मुंबई ( 10 जून ) टीवी के एलिजिबल बैचलर गौतम रोडे जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से यह खबरें आ रही थी की 40 साल के हो चुके गौतम टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी को डेट कर रहे हैं। इन दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब […]
First published on: Jun 10, 2017 03:43 AM