गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ कहां घूमने निकले हैं विराट ?
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। इन सदस्यों के लिए वोटिंग ट्रेंड निकाला गया है। लिस्ट में हैरान करने वाली रैंकिंग सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।
मुंबई ( 4 मई ) अनुष्का के बर्थडे के दो दिन बाद विराट ने निकाला वक्त और दोनों साथ-साथ छुट्टियां मनाने निकल पड़े हैं। विराट और अनुष्का को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। एक क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस की ये हसीन जोड़ी छुट्टियां मनाने कहां गई है इसका पता नहीं चल पाया है। अनुष्का के जन्मदिन के दिन विराट कोहली की टीम रॉयल चैंलेजर्स का मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल मैच था और वो गर्लफ्रेंड साथ वक्त नहीं बिता पाए थे। मैच खत्म होने के दूसरे दिन ही विराट कोहली अनुष्का को लेकर किसी ऐसी जगह पर निकल पड़े हैं जहां दोनों सुकून से छुट्टियां बीता सकें हालांकि खबर तो ये थी कि विराट कोहली अनुष्का के जन्मदिन पर उन्हें शादी के लिए प्रपोज करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। विराट ने तो अनुष्का को पब्लिकली जन्मदिन की बधाई तक नहीं दी। जबकि विराट अनुष्का के साथ अपने रिश्तों को लेकर बहुत ओपन हैं। अक्सर वो सोशल मी़डिया पर अनुष्का से अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। उऩके इंस्टाग्राम अकाउंट में प्रोफाइल पिक्चर भी गर्लफ्रेंड के साथ ही है। विराट और अनुष्का अक्सर साथ-साथ दिखते हैं और साल में तीन-चार बार छुट्टियों पर निकल ही पड़ते हैं। इस साल वैलेंनटाइंस डे पर ये जोड़ा उत्तरांचल गया था। देहरादून में अनुष्का विराट को लेकर अपने गुरू के आश्रम में भी गई थीं। विराट क्रिकेट में बिजी रहते हैं और अनुष्का अपनी फिल्मों में लेकिन जब भी इन दोनों को वक्त मिलता है ये साथ-साथ किसी खूबसूरत जगह की सैर पर निकल जाते हैं। कई बार विराट विदेशों में मैच खेल रहे होते हैं तो अनुष्का वहां पहुंच जाती हैं । अगर अनुष्का किसी विदेशी लोकेशन पर शूटिंग कर रही होती हैं तो विराट कोहली उनका साथ पाने के लिए पहुंच जाते हैं। विराट जब ऑस्ट्रेलिया और लंदन में मैच खेल रहे थे तो वहां अनुष्का साथ दिखी थी । इसी तरह अनुष्का जब यूरोप में फिल्म 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग में बिजी थी तो विराट कोहली गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.