मुंबई ( 26 मई ) सोनाक्षी सिन्हा भी पाकिस्तान भागने की तैयारी में हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोनाक्षी ने फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल साइन कर लिय़ा है। साल 2016 में रिलीज हुई हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल बन रहा है। इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा को साइन करने का विचार चल रहा है। फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज को हैप्पी के् रोल के लिए सोनाक्षी परफेक्ट दिखती है।
क्या सोनाक्षी सिन्हा होगी फिल्म हैप्पी भाग जाएगी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। फिल्म में अभय देओल, डायना पेंटी और अली फज़ल थे। अब उसी के सीक्वल पर फिल्म के मेकर्स काम करना चाहते है जिसके लिए उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को एप्रोच किया गया है। फिल्म आने वाले कुछ महीनों में ऑन-फ्लोर्स चली जाएगी । सोनाक्षी के साथ फिल्म में अली फजल तो होंगे बाकी दूसरे हीरोज की तलाश जारी है।
---विज्ञापन---
क्या सोनाक्षी सिन्हा भी पाकिस्तान भाग जाएंगी ?
मुंबई ( 26 मई ) सोनाक्षी सिन्हा भी पाकिस्तान भागने की तैयारी में हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सोनाक्षी ने फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल साइन कर लिय़ा है। साल 2016 में रिलीज हुई हैप्पी भाग जाएगी का सीक्वल बन रहा है। इस फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा को साइन […]
First published on: May 26, 2017 05:15 AM