क्या भूख से तड़प कर हुई थी परवीन बाबी की मौत ?
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में 6 लोग नॉमिनेटेड हैं। इन सदस्यों के लिए वोटिंग ट्रेंड निकाला गया है। लिस्ट में हैरान करने वाली रैंकिंग सामने आई है। आइए आपको बताते हैं।
नीतू कुमार, दिल्ली ( 2 जून ) 70s और 80s की उस खूबसूरत ग्लैम डॉल स्टाइल आइकॉन कहलाती थी परवीन बाबी। टाइम मैगजीन के कवर पर छपने वाली पहली इंडियन स्टार थी। बॉलीवुड में हीरोइन की इमेज चेंज करने वाली बोल्ड एक्ट्रेस मानी जाती थीं । बोल्ड बिंदास परवीन
जब परवीन बॉबी बॉलीवुड में आई तो सीधी साधी भारतीय नारी का रोल से बंधी हीरोइन की इमेज बदल गई। हिन्दी फिल्मों की हीरोइन बिंदास और फैशनेबल हो गई। परवीन बॉबी का लुक, हेयर स्टाइल ड्रेसिंग सेंस कुछ ऐसा था कि वो आज के दौर में भी आउटडेटेड नहीं कहा जाता सकता । फिल्मी परदे पर परवीन जितनी मॉर्डन और वेस्टर्न थी रियल लाइफ में भी वो वैसी ही थी महेश भट्ट के मुताबिक उनकी तुलना मर्लिन मुनरो से की जाती थी। सिगरेट, शराब, शॉट्स ड्रेसेज और लेट नाइट पार्टीज उनके शौक थे।उस दौर में परवीन खुलेआम लिव इन रिलेशन में रहती थी। बॉलीवुड में उनके कई अफेयर्स हुए और गौर करने वाली ये बात थी हर बार उनका झुकाव शादी शुदा मर्दो की तरफ रहा। शादीशुदा लोगों की ओर झुकाव रखने की वजह से परवीन को इंडस्ट्री में अलग नजरों से देखा जाता था। शायद यहीं वजह भी है कि जिस प्यार की तलाश परवीन को थी वो उन्हें कभी नसीब नहीं हुआ। उनका प्यार हमेशा विवादों में रहा। उनकी लवलाइफ विवाद में रही। परवीन बाबी का रिश्ता महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी से रहा। लेकिन इन तीनों के साथ उनके रिश्ते को कोई मंजिल नहीं मिली। हर रिश्ते के बाद परवीन ने खुद को तन्हा और ठगा हुआ पाया। परवीन को थी अजीबोगरीब बीमारी
साल 1980 की बात है फिल्म शान के टाइटिल सॉन्ग की शूटिंग चल रही थी। खुद परवीन पर फिल्माया जा रहा था ये गाना फिल्म की कास्ट में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, बिंदिया गोस्वामी, जॉनी वॉकर, बिंदु और परवीन बॉबी शामिल थे। अभी गाना एक तिहाई भी शूट नहीं हुआ था कि फिल्म की हीरोइन परवीन बॉबी ने शॉट रोक दिया। उन्होंने सेट पर लगे झूमर के नीचे खड़े होने से इनकार कर दिया। परवीन बार बार डायरेक्टर रमेश शिप्पी पर नाराज हो रही थी। और फिर उन्होंने जो आरोप लगाया उससे पूरा बॉलीवुड हिल गया। परवीन ने सेट पर चिल्ला चिल्ला कर कहा कि अमिताभ बच्चन उन्हें जान से मारना चाहते है। रमेश शिप्पी भी उनके साथ इस साजिश में शामिल है। उस दिन शूटिंग पैकअप हो गई। हर कोई हैरान परेशान था परवीन के आरोप से। आखिर क्यों परवीन उस अमिताभ ये आरोप लगा रही है जिनके साथ परवीन ने इतनी सुपर हिट फिल्में दी। अमिताभ बच्चन भला परवीन को क्यों मारना चाहेंगे। परवीन ने अमिताभ पर केस भी किया था लेकिन सबूतों के अभाव में परवीन की अपील खारिज कर दी गई। अमिताभ इस मसले पर चुप रहे। वो जानते थे कि परवीन की इसमें कोई गलती नहीं है। अब वो अमिताभ क्या अपनी मां पर भी भरोसा नहीं करती थी हालांकि शान के गाने की शूटिंग के वक्त हुए वाकये के बाद भी परवीन अमिताभ के साथ कालिया, महान खुद्दार, देश प्रेमी जैसी फिल्मों में दरअसल परवीन सिजनोफ्रेनिया नाम की बीमारी की शिकार हो रही थी। उन्हें पूरा बॉलीवुड अपना दुश्मन नजर आने लगा था। उन्हें हर वक्त ये डर रहता था कि कोई उन्हें जान से मार डालेंगा। परदे पर हसीन जलवे दिखाने वाली परवीन का एक सच ये भी था। जानकार बताते है कि परवीन को शक की ऐसी बीमारी हो गई थी कि उन्होंने अपने घर में नौकर तक रखने बंद कर दिए थे। वो किसी पर भी भरोसा नहीं करती थी। कहते परवीन को ये बीमारी गुजरात दंगों के दौरान लगी । 60 के दशक में दौरान गुजरात में दंगे भड़के उस वक्त परवीन स्कूल में थी और टीचर्स ने परवीन की जान बचाने के लिए उन्हें गद्दों के भीतर छुपा दिया था। उस दंगे का परवीन के दिमाग पर बुरा असर हुआ था। अमिताभ बच्चन को पसंद करती थीं परवीन ?
गुजरात के जूनागढ़ में 4 अप्रैल 1949 को हुआ था परवीन का जन्म। पापा वली मोहम्मद बाबी एडमिनिस्ट्रेटर थे। शादी के 14 साल बाद उनके मम्मी पापा को परवीन के रूप में इकलौती औलाद नसीब हुई थी। परवीन जब 7 साल की थी उनके पापा गुजर गए। मां भी परवीन को तन्हा छोड़कर गुजर गई। ऐसे में परवीन अकेली पड़ गई थी। उन्हें बस दोस्तो का ही साथ था लेकिन मानसिक बीमारी उन्हें दोस्तों से भी दूर कर रही थी और उनमें से एक दोस्त अमिताभ भी थे परवीन बॉबी ने अमिताभ के साथ करीब 15 फिल्मों में काम किया और ज्यादातर फिल्में सुपर हिट रही। मजबूर, दीवार, कालिया, अमर अकबर एंथोनी, शान, देशप्रेमी, महान और खुद्दार में अमिताभ उनके हीरो रहे। परवीन बॉबी ने हिट का स्वाद अमिताभ के साथ ही चखा थी 1974 में आई फिल्म मजबूर में अमिताभ और परवीन ने एक साथ काम किया था । इस जोड़ी को परदे पर खूब पसंद किया गया था।इसके बाद फिल्म दीवार में परवीन एंग्री यंग मैन के साथ दिखाई दी। इस बार परवीन बहत बोल्ड अवतार में थी। इस फिल्म में सिगरेट, शराब और बेडरूम सीन्स ने तो परवीन को सुपर हॉट दीवा बना दिया।परवीन अमिताभ की फिल्मों में अल्ट्रा ग्लैम गर्ल होती थी। एक ऐसी लड़की जिसे साड़ी पहननी तक नहीं आती थी।अमिताभ और परवीन की आखिरी रिलीज फिल्म थी महान। 1983 में रिलीज हुई थी ये फिल्म। इसके बाद परवीन ने कभी अमिताभ के साथ काम नहीं किया।कहते हैं अमिताभ के साथ 15 फिल्मों में काम करने वाली परवीन उन्हें चाहने लगी थी। फिल्म के हीरो को अपना असली हीरो बनाना चाहती थी। हालांकि परवीन ने अपने इस छुपे प्यार का कभी खुलकर इजहार नहीं किया परवीन की सुपर हिट फिल्मों का सिलसिला अमिताभ के साथ शुरू हुआ और अमिताभ के साथ ही खत्म हुआ। रेखा के बाद वो परवीन ही थी जिनके साथ अमिताभ की जोड़ी खूब हिट रही। परदे पर दोनों एक साथ बहुत जंचते थे और अमिताभ के साथ परवीन की केमिस्ट्री इतनी शानदार थी कि इनकी हर फिल्म हिट रही। मौत के वक्त बिल्कुल तन्हा थीं परवीन
22 जनवरी 2005 को अचानक परवीन के अपॉर्टमेंट में पुलिस पहुंची। सोसाइटी के प्रेसिंडेट में पुलिस को फोन करके बताय़ा कि चार दिनों से परवीन के घर का दरवाजा तक नहीं खुला । दूध और अखबार भी किसी ने नही उठाया। पुलिस घर के अंदर पहुंची तो परवीन बिस्तर पर पड़ी थी। उनकी मौत हो चुकी थी। पोस्टमार्टम से पता चला कि उनकी मौत तो दो दिन पहले ही हो गई थी। डायबिटीज और गैंगरीन से पीड़ित थी परवीन लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि परवीन की मौत डायबिटीज से नहीं भूख से हुई थी। परवीन बॉबी के पेट में दवा की बस दो गोलियां पाई गई। कभी बॉलीवुड की क्वीन रही परवीन भूख से मर गई। परवीन अपनी बीमारी से इस कदर पीड़ित थी सालों से उनके घर में कोई नौकर नहीं था और जब वो बीमार हुई तो भूख से तड़प कर मर गई। परवीन की बॉडी को क्लेम करने उनके दूर के रिश्तेदार पहुंचे। जीते जी परवीन को किसी ने नहीं पूछा लेकिन मौत के बाद कई रिश्तेदार और दोस्त सामने आए। उस वक्त परवीन के अंतिम संस्कार को लेकर भी सवाल उठे। परवीन ने 1983 में हिंदू धर्म अपना लिया था लेकिन रिश्तेदारों ने कहा कि परवीन मुसलमान परिवार में पैदा हुई थी इसलिए उन्हें दफनाया जाना चाहिए। परवीन के अंतिम संस्कार पर बॉलीवुड नहीं जुटा लेकिन वो तीन लोग जरुर आए जिनके कभी परवीन से रिश्ते थे। महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी परवीन को आखिरी बार देखने जरूर आए तीनों ने परवीन के जनाने को कांधा दिया उन्हें मिट्टी दी और हमेशा के लिए अलविदा कहा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.