मुंबई ( 5 मई ) खबर है कि द कपिल शर्मा शो में अब कृष्णा अभिषेक ले सकतें हैॆं एंट्री। आजकल कपिल शर्मा के भी दिन कोई ख़ास अच्छे नहीं चल रहे हैं लिहाजा शो में दूसरे कलाकारों को लाने को कोशिश चल रही है। कपिल शर्मा कृष्णा अभिषेक को अपने शो में लाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन कृष्णा ने इसके लिए कपिल के सामने रख दी है बड़ी शर्त। कृष्णा का कहना है कि वो कपिल के शो में तभी काम करेंगे जब शो के नाम के साथ उनका भी नाम जोड़ा जाएगा। जब से डॉक्टर गुलाटी यानि सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का साथ छोड़ा है तब से उनके शो की टीआरपी का हाल काफी बुरा है । इसी वजह से कपिल के शो में ख़ाली हुई वेकेन्सी को कृष्णा भरने के लिए बेताब थे लेकिन अब कपिल के बुरे दिन देखकर कृष्णा ने उनके सामने रख दी है कंडीशन। हम आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक फिलहाल मोना सिंह के साथ ‘इंडिया बनेगा मंच’ नाम के नए रिएलिटी शो को होस्ट करने जा रहे हैं। कृष्णा का दावा है कि उनका ये शो कपिल शर्मा के लिए और भी ज़्यादा मुश्किल पैदा कर सकता है।
---विज्ञापन---
क्या कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की जगह लेंगे कृष्णा ?
मुंबई ( 5 मई ) खबर है कि द कपिल शर्मा शो में अब कृष्णा अभिषेक ले सकतें हैॆं एंट्री। आजकल कपिल शर्मा के भी दिन कोई ख़ास अच्छे नहीं चल रहे हैं लिहाजा शो में दूसरे कलाकारों को लाने को कोशिश चल रही है। कपिल शर्मा कृष्णा अभिषेक को अपने शो में लाने की कोशिश […]
First published on: May 05, 2017 06:51 AM