मुंबई ( 3 मई ) वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कभी भी अनुष्का को लेकर अपने फीलिंग्स ज़ाहिर करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते हैं… विराट कोहली तो सोशल साइट पर भी अनुष्का को लेकर अपने प्यार का इज़हार किया करते हैं। विराट के ठीक अपोज़िट अनुष्का शर्मा उनके साथ अपनी लव स्टोरी को बिल्कुल प्राइवेट अफेयर बनाकर रखना चाहती हैं…. मैडम अपने और विराट के प्यार को लोगों के बीच बिल्कुल भी शेयर नहीं करना चाहती हैं।
1 मई को था अनुष्का शर्मा का बर्थ-डे। अनुष्का ने आजतक अपने बर्थडे पर किसी भी तरह की पार्टी ऑर्गेनाइज़ नहीं की है. लेकिन विराट इस बार अनुष्का के बर्थ-डे का जश्न धूम-धाम के साथ मनाना चाहते थे.. विराट कोहली अनुष्का के बिहाफ पर ग्रैन्ड पार्टी देना चाहते थे विराट का प्लान था कि अनुष्का की पार्टी में ना सिर्फ उनके बॉलीवुड फ्रेन्ड्स आएं.. बल्कि उनके साथी क्रिकेटर्स भी आकर बर्थ-डे पार्टी में मस्ती करें
विराट उस दिन मुंबई में ही थे हांलाकि उस शाम विराट आईपीएल मैच भी हार गए थे.. बावजूद इसके वो अनुष्का के लिए बर्थ-डे पार्टी रखना चाहते थे। उन्होंने अनुष्का के बर्थ-डे बैश की तैयारी भी स्टार्ट कर दी थी.लेकिन अफसोस.. अनुष्का शर्मा को विराट का ये आइडिया नहीं आया पसंद । अनुष्का ने विराट से कर दिया साफ कि किसी भी तरह की पार्टी ऑर्गेनाइज़ करने की नहीं है ज़रूरत….
अब ज़ाहिर है अनुष्का की मर्ज़ी के बिना विराट कोई काम करें.. भला उनकी ऐसी मजाल कहां.. अभी कुछ ही दिन पहले की तो बात है.. सोशल साइट पर विराट की दाढ़ी ट्रिम करने की बात चल रही थी । इतने में ही अनुष्का ने कमेन्ट करके उन्हें ऐसा ना करने का फरमान सुना दिया जिसपर विराट ने एक आज्ञाकारी ब्यॉयफ्रेन्ड की तरह फौरन ही ओके लिखकर जवाब दे दिया ।
---विज्ञापन---
कौन है वो जिसकी हर बात मानते हैं विराट कोहली ?
मुंबई ( 3 मई ) वैसे तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली कभी भी अनुष्का को लेकर अपने फीलिंग्स ज़ाहिर करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते हैं… विराट कोहली तो सोशल साइट पर भी अनुष्का को लेकर अपने प्यार का इज़हार किया करते हैं। विराट के ठीक अपोज़िट अनुष्का शर्मा उनके साथ अपनी लव स्टोरी […]
First published on: May 03, 2017 05:50 AM