(मुंबई 1जून): कल यानि दो जून को बॉलीवुड में एक या दो नहीं बल्कि 8 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। हालांकि इनमें से एक प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ है जो फिलीपिंस में तो पहले ही रिलीज हो चुकी है लेकिन भारत में कल रिलीज होगी। इसके अलावा हॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्में कल रिलीज होने वाली हैं। आइए आगे देखते हैं कि किस तरह आप अपने वीकएंड को स्पेशल बना सकते हैं। कल मनीषा कोइराला की फिल्म ‘डियर माया’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सुनैना भटनागर ने डायरेक्ट किया है। ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ भी कल ही रिलीज हो रही है। ये एक रोमांस कॉमेडी फिल्म है जिसे हसनैन हैदराबादवाला ने रिलीज किया है। ‘अ डेथ इन द गुंज’ को कोंकणा सेन शर्मा ने डायरेक्ट किया है जिसमें आपको कल्कि कोचलीन की एक्टिंग देखने को मिलेगी। कल प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ भी रिलीज हो रही है जो फिलीपींस में पहले ही रिलीज की जा चुकी है। इसमें उनके साथ ड्वेन जॉनसन भी दिखाई देंगे। हुमा कुरैशी और साकिब सलीम स्टारर फिल्म ‘दोबारा’ भी कल रिलीज होगी। ये एक हॉरर फिल्म है। आपको बता दें की कल एनिमेटेड फिल्म ‘हनुमान द दमदार’ भी रिलीज हो रही है। इसमें दर्शकों को सलमान खान की आवाज हनुमान के किरदार में सुनने को मिलेगी। ये फिल्म भी काफी दिलचल्प होने वाली है।
---विज्ञापन---
कल रिलीज होंगी ये 8 फिल्में, इनमें से आप कौन सी देखना चाहेंगे?
(मुंबई 1जून): कल यानि दो जून को बॉलीवुड में एक या दो नहीं बल्कि 8 फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। हालांकि इनमें से एक प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ है जो फिलीपिंस में तो पहले ही रिलीज हो चुकी है लेकिन भारत में कल रिलीज होगी। इसके अलावा हॉलीवुड की भी कई बड़ी फिल्में […]
First published on: Jun 01, 2017 11:23 AM