मुंबई ( 10 मई ) डेविड धवन के निर्देशन में बनी गोविन्दा-चंकी पांडे की फिल्म ‘आंखें’ ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी आंखें।
इस फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आई थी रितु शिवपुरी । ‘आंखें’ के बाद कुछ फिल्मों में नजर आई रितु शिवपुरी फिर अचानक से फिल्मी परदे से गायब हो गई और अब वो सीरियल में नजर आएंगी। https://www.instagram.com/p/BTvWuFZhlHG/?taken-by=riitushivpuri अभिनेता ओम शिवपुरी और अभिनेत्री सुधा शिवपुरी की बेटी रितु छोटे परदे पर सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के तीसरे सीजन से अपना टीवी करियर शुरू करने जा रही हैं। इस शो में रितु लीड रोल निभाने वाली शिवानी तोमर की मां के रोल में नजर आएंगी। इसके साथ ही तीसरे सीजन में वरुण सोबती फिर से नजर आएंगे। https://www.instagram.com/p/BTqWDD-hgji/?taken-by=riitushivpuri रितु ने महज 17 साल की उम्र में डेब्यू किया था। आंखे के अलावा उन्होंने आर या पार (1997), हद कर दी आपने (2000), लज्जा (2001), शक्ति: द पावर (2002) जैसे फिल्मों में भी काम किया है। बॉलीवुड में खास पहचान बनाने में नाकामयाब रहीं रितु ने नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले हरि वेंकट से शादी की थी। रितु अब दो बच्चों की मां हैं। https://www.instagram.com/p/BT1BKe2BXBv/?taken-by=riitushivpuri कई सालों तक बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद रितु अनिल कपूर के टीवी शो 24 सीजन-2 में डॉक्टर के रोल में भी नजर आईं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रितु को इंस्टाग्राम पर साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर वे कई ग्लैमरस और फैमिली फोटोज शेयर करती रहती है।
---विज्ञापन---
कभी थी गोविंदा की हीरोइन, अब सीरियल में करने जा रही है काम
मुंबई ( 10 मई ) डेविड धवन के निर्देशन में बनी गोविन्दा-चंकी पांडे की फिल्म ‘आंखें’ ने अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी आंखें। इस फिल्म से हिन्दी सिनेमा में आई थी रितु शिवपुरी । ‘आंखें’ के बाद कुछ फिल्मों […]
First published on: May 10, 2017 06:53 AM