मुंबई ( 2 जून ) सलमान और कटरीना अबतक एक साथ कई फिल्म में काम कर चुके हैं। दोनों एक साथ कई रिएलिटी शो में भी नज़र आ चुके हैं इसमें कोई शक नहीं कि स्क्रीन पर सलमान और कटरीना की जोड़ी लगती है काफी ख़ूबसूरत लेकिन । कटरीना की हाई-हील ने किया सलमान ख़ान पर बड़ा सितम कर दिया। एक्स गर्लफ्रेंड के सामने कद में मात खाते दिखे सलमान खान आईफा अवॉर्सड्स 2017 के प्रेस कॉंफ्रेंस में कटरीना सलमान खान से काफी लंबी दिख रही थीं। दोनों जब खड़े होकर मीडिया के सामने पोज़ दे रहे थे तो यहां भी सलमान को अपनी गर्दन ऊंची करके कटरीना को देखने पड़ रहा था। https://twitter.com/IIFA/status/870543368782217216 हालांकि हाईट में सलमान कटरीना से कम नहीं हैं सलमान और कटरीना दोनों 5 फीट 8 इंच के हैं लेकिन आईफा अवॉर्ड की प्रेस-कॉन्फ्रेन्स में कटरीना कैफ सलमान के सामने ये हाई-हील सैन्डल पहनकर पहुंच गईं थीं बस फिर क्या था कटरीना सलमान के सामने काफी लंबी दिख रही थी हालांकि कटरीना की कोशिश रहती है कि वो जब भी सलमान के साथ हों उनकी पैरों में हाई-हील सैन्ड ना हो। कटरीना अक्सर सलमान के लिए फ्लैट-फुटवेयर में ही आती थीं लेकिन इस बार कटरीना ने कर दी ग़लती जिसकी वजह से सलमान की भरी महफिल में किरकिरी हो गई । https://twitter.com/IIFA/status/870304000222081025 हम आपको बता दें कि कटरीना की हाई-हील सैन्डल से सलमान के दोस्त और मिस कैफ के साथ ठग ऑफ हिन्दुस्तान में रोमांस करने जा रहे आमिर ख़ान भी हो चुके हैं परेशान। धूम-3 के दौरान तो कटरीना की हाई-हील सैन्डल ने आमिर को परेशान कर दिया था। https://youtu.be/E9TdSztaJhY
---विज्ञापन---
कटरीना के सामने बौने हो गए सलमान !
मुंबई ( 2 जून ) सलमान और कटरीना अबतक एक साथ कई फिल्म में काम कर चुके हैं। दोनों एक साथ कई रिएलिटी शो में भी नज़र आ चुके हैं इसमें कोई शक नहीं कि स्क्रीन पर सलमान और कटरीना की जोड़ी लगती है काफी ख़ूबसूरत लेकिन । कटरीना की हाई-हील ने किया सलमान […]
First published on: Jun 02, 2017 04:56 AM