मुंबई ( 24 मई ) कंगना रनौत की पिछली फिल्म रंगून भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन कंगना ने अपनी फीस बढ़ा दी है। कंगना अब एक फिल्म के लिए 11 करोड़ चार्ज करती है। फिल्म ‘सपने’ डायरेक्ट कर चुके और और सिनेमेटोग्राफर का काम करने वाले राजीव मेनन कंगना को अपनी अगली फिल्म में साइन करना चाहते थे। कंगना को लीड रोल में लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। सूत्रों के मुताबिक कंगना को स्क्रिप्ट पसंद आई। वो फिल्म में काम भी करना चाहती थी लेकिन कंगना ने राजीव मेनन से फीस के तौर पर 11 करोड़ मांग लिए। ये सुनते ही राजीव मेनन उल्टे पांव लौट गए। फिलहाल उन्होंने फिल्म पर रोक लगा दी है और नई हीरोइन की तलाश में जुट गए हैं।
कंगना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही वो डायरेक्शन में भी उतरने की प्लानिंग कर रही हैं। खबर है कि वो तेजू नाम की फिल्म बना रही हा जिसमें वो 17 से 70 साल की लेडी का किरदार करेंगी।
---विज्ञापन---
कंगना ने बढ़ा दी फीस, एक फिल्म के मांग रही हैं 11 करोड़
मुंबई ( 24 मई ) कंगना रनौत की पिछली फिल्म रंगून भले ही फ्लॉप हो गई हो लेकिन कंगना ने अपनी फीस बढ़ा दी है। कंगना अब एक फिल्म के लिए 11 करोड़ चार्ज करती है। फिल्म ‘सपने’ डायरेक्ट कर चुके और और सिनेमेटोग्राफर का काम करने वाले राजीव मेनन कंगना को अपनी अगली फिल्म […]
First published on: May 24, 2017 05:00 AM