मुंबई ( 8 जून ) शिल्पा शेट्टी 8 जून को 42 साल की हो गई है। शिल्पा अपने बर्थडे को खास बनाने के लिए खुद को एक खूबसूरत तोहफा देने वाली हैं। जी हाँ अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एक महीने के लिए छुट्टियों पर जा रही हैं। साथ ही शिल्पा स्पा के लिए ऑस्ट्रिया जाने की तैयारी में है। उन्होंने बताया कि राज, वियान और मैं अगले हफ्ते लंदन की यात्रा पर होंगे और वे एक महीने के लिए छुट्टियाँ मनाएंगे । शिल्पा के पति राज और बेटा वियान लदंन में रहेंगे जबकि शिल्पा डिटॉक्स के लिए ऑस्ट्रिया के एक स्पा में जाएंगी। शिल्पा के लिए वहीं उनका बर्थ डे गिफ्ट होगा। शिल्पा का कहना है कि, ‘मैं वेट लूज नहीं करना चाहती हूँ बस अपनी किताबें पढ़ना चाहती हूँ, एरोबिक्स और योगा करना चाहती हूँ। हम इस समय एक भागती दौड़ती जिदंगी जी रहे है और ऐसे में हम मुश्किल से ही अपने लिए वक्त निकाल पाते है। मैं अपने लिए समय निकालना चाहती हूँ और कुछ भी नहीं करना चाहती हूं। जब शिल्पा से पूछा गया कि अपने जन्मदिन पर क्या खास प्लॉन किया है तो उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के साथ लंच पर जाएंगी वहीं उनके पति राज कुन्द्रा शिल्पा के फेवरेट रेस्टोरेंट में रोमांटिक डिनर की प्लॉनिंग कर रहे है।