मुंबई, ( 13 जून ) स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की लाश कल संदिग्ध हालत में उनके फ्लैट से बरामद की गई है। कृतिका कंगना रनोट के साथ फिल्म ‘रज्जो’ में काम कर चुकी थी। तीन-चार दिन पहले उनके मुंबई के फ्लैट में कुछ अज्ञात लोगों ने मर्डर कर दिया है। उनका फ्लैट बाहर से बंद था। कृतिका मुंबई के अंधेरी इलाके में भैरवनाथ सोसाईटी के पांचवी मंज़िल के रूम नंबर 503 में रहती थीं। सोमवार की रात को कृतिका चौधरी की डेड बॉडी उसके ही घर से पुलिस को मिली। उनके आस-पास रहने वाले लोगों को जब कृतिका के फ्लैट से बदबू आने लगी तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने उनकी बॉडी को निकाला तो उनके सिर पर चोट के निशान थे और बॉडी पूरी तरह सड़ गई थी। मौके पर मौजूद पुलिस ऑफिसर के कहा कि ‘ हम मामले की छानबीन कर रहे हैं। उनका शव सड़ गया था और कमरे का एसी ऑन था। एसी ऑन छोड़ा गया था ताकि दुर्गंध बाहर ना आ पाए। हमें लगता है यह मर्डर तीन-चार दिन पहले हुआ है। आज दुर्गंध बाहर आनी शुरू हुई।’ पुलिस ने कृतिका की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल अंबोली पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट का मामला दर्ज किया है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है उसके बाद पुलिस आगे इसकी जांच में कोई कदम उठा पाएगी ।कृतिका हरिद्वार की रहने वाली थीं और ग्लैमर वर्ल्ड में नाम कमाने के लिए मुंबई का रूख किया था। कृतिका को पहला ब्रेक सीरियल ‘परिचय’ में मिला था.
---विज्ञापन---
एक्ट्रेस कृतिका चौधरी का कत्ल, पुलिस कातिल की तलाश में जुटी
मुंबई, ( 13 जून ) स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस कृतिका चौधरी की लाश कल संदिग्ध हालत में उनके फ्लैट से बरामद की गई है। कृतिका कंगना रनोट के साथ फिल्म ‘रज्जो’ में काम कर चुकी थी। तीन-चार दिन पहले उनके मुंबई के फ्लैट में कुछ अज्ञात लोगों ने मर्डर कर दिया है। उनका फ्लैट बाहर से बंद […]
First published on: Jun 13, 2017 12:53 AM