खबर के मुताबिक श्रद्धा और आदित्य की नजदीकियां फरहान के आंखों की किरकिरी बन गई है। फरहान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और फरहान की रियल लव स्टोरी शुरू हो गई थी। बताते हैं कि फरहान का उनकी पत्नी के साथ हुए तलाक की वजह भी श्रद्धा के साथ उनकी नजदीकी है। फरहान को श्रद्धा और आदित्य की दोस्ती से इतनी ज्यादा प्रॉब्लम हुई की झगड़ा बढ़ गया और इस पूरे मामले में श्रद्धा का परिवार भी सामने आ गया। बताते हैं कि फरहान आदित्य से काफी नाराज थे और इसी वजह से चीजें बिगड़ गईं। जैसे ही फरहान और आदित्य के बीच गाली-गलौज की बात श्रद्धा को पता चली तो वह बीच-बचाव के लिए सामने आईं। बाद में वह इस मामले को निपटाने के लिए मंगलवार की शाम को फरहान के घर भी पहुंची। फरहान के घर से थोड़ी ही दूर पर आदित्य की गाड़ी भी खड़ी थी। फरहान और श्रद्धा की नजदीकियां इतनी बढ़ गई थी कि पिछले दिनों शक्ति कपूर को जबर्दस्ती फरहान अख्तर के घर से श्रद्धा को लाना पड़ा था। फरहान के कुछ पड़ोसी इस घटना के गवाह भी थे। श्रद्धा के पिता और मौसी पद्मिनी कोल्हापुरी अचानक फरहान के घर पहुंचे और उनके घर काफी लड़ाई की। हालांकि इस बीच श्रद्धा ने किसी भी तरह का हंगामा नहीं किया और चुपचाप अपनी मौसी और पिता के साथ वापस आ गईं थी।
---विज्ञापन---
इस एक्टर्स को लेकर फरहान और आदित्य के बीच जमकर हुई गाली-गलौज
खबर के मुताबिक श्रद्धा और आदित्य की नजदीकियां फरहान के आंखों की किरकिरी बन गई है। फरहान के प्रोडक्शन की फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा और फरहान की रियल लव स्टोरी शुरू हो गई थी। बताते हैं कि फरहान का उनकी पत्नी के साथ हुए तलाक की वजह भी श्रद्धा के […]
First published on: Apr 06, 2017 05:26 AM