मुंबई ( 10 मई ) 50 की उम्र पार करने के बाद भी माधुरी का जलवा बरकरार है। माधुरी इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहती हैं। उन्होंने एक फंक्शन पर जाने से पहले की तस्वीरें शेयर की है ।
माधुरी दीक्षित खुद पर उम्र को हावी होने नहीं दे रही। हर ड्रेस में माधुरी खूबसूरत लगती हैं। सफेद रंग की प्रिंटेट साड़ी माधुरी पर खूब फब रही है। https://www.instagram.com/p/BTwVF5Klubl/?taken-by=madhuridixitnene इससे पहले माधुरी ने रेड कलर के ड्रेस में पिक्चर्स अपलोड की थी और माधुरी ने लिखा था कि उन्हें ड्रेस का कलर बहुत पसंद है।