मुंबई ( 8 जून ) आमिर खान का दंगल गर्ल फातिमा सना शेख पर इस कदर मेहरबान हो गए है कि अपनी अगली फिल्म में फातिमा को वाइफ बना रहे हैं। बॉलीवुड सूत्रों से जो खबर मिली है ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के बाद आमिर ख़ान, स्पेस का सफर करने वाले पहले इंडियन राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं और अब सुनने में आया है कि इस फिल्म में भी आमिर ख़ान अपने अपोज़िट फात्मा सना शेख़ को कास्ट करने जा रहे हैं कहा जा रहा है कि दंगल में आमिर की बेटी का रोल प्ले करने वाली फात्मा सना शेख़.. राकेश शर्मा की बायोपिक में उनकी वाइफ का करदार निभाएंगी.. आमिर के इस फैसले के बाद से वो एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। आमिर अपनी इमेज को लेकर हद से ज़्यादा कॉन्शीयस रहते हैं लेकिन अब दंगल गर्ल सना ख़ान की वजह से बॉलीवुड के इस मिस्टर परफेक्शनिस्ट पर कई सवाल उठने लगे हैं
गॉसिप का बाज़ार गर्म है कि दबंग में आमिर की बेटी का रोल निभाने वाली सना ख़ान आजकल उनकी ज़िन्दगी में कुछ ज़्यादा की इन्वॉल्व हो गई हैं। सना पर आमिर की मेहरबानिया इन दिनों जमकर बरस रही है। आमिर ने सना को यशराज बैनर में बन रही अपनी फिल्म ठग ऑफ हिन्दुस्तान में भी कास्ट कर लिया है। सना इन दिनों आमिर के साथ युरोप के माल्टा में ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ की शूटिंग भी कर रही हैं।
कहा तो ये भी जा रहा है कि दंगल में आमिर की बेटी का रोल प्ले करने वाली सना ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ में उनके साथ रोमांस करती हुई नज़र आएंगी । पता चला है कि सना के साथ आमिर की बढ़ती नज़दीकियां देखकर वाइफ किरन राव आजकल काफी परेशान हैं। कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले सना को लेकर आमिर और किरन के बीच जमकर घमासान हुआ था
---विज्ञापन---
आमिर खान फातिमा पर क्यों कर रहे हैं इतनी मेहरबानी ? बॉलीवुड में उठा सवाल
मुंबई ( 8 जून ) आमिर खान का दंगल गर्ल फातिमा सना शेख पर इस कदर मेहरबान हो गए है कि अपनी अगली फिल्म में फातिमा को वाइफ बना रहे हैं। बॉलीवुड सूत्रों से जो खबर मिली है ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के बाद आमिर ख़ान, स्पेस का सफर करने वाले पहले इंडियन राकेश शर्मा की […]
First published on: Jun 08, 2017 04:38 AM