नीतू कुमार, दिल्ली ( 12 मई ) श्रद्धा कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान श्रद्धा के फैशन का जलवा भी जारी है। ब्लैक कलर की ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही है। https://www.instagram.com/p/BT_Et-zFsYb/?taken-by=shraddhakapoor दिल्ली गुरूवार को श्रद्धा अपनी फिल्म को प्रमोट करने मीडिया के सामने कुछ अंदाज में गई। व्हाइट पैंट और टॉप में श्रद्धा का लुक कुछ अलग दिख रहा था। अपनी तस्वीरें उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की। https://www.instagram.com/p/BT9ZbaqFBu0/?taken-by=shraddhakapoor श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ 19 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में वो रिया सोमानी का किरदार कर रही हैं। इससे पहले मुंबई में श्रद्धा कपूर ऑफ सोल्डर टॉप में दिखी थीं। व्हाइट शॉर्ट पैंट के साथ श्रद्धा ने टॉप पहन रखा था। https://www.instagram.com/p/BT1oF2WlYgU/?taken-by=shraddhakapoor लगता है इऩ दिनों श्रद्धा का दिल व्हाइट और ब्लैक के कॉम्बिनेशन वाले ड्रेसेज पर आ गया है। दुबई में भी श्रद्धा ने इसी कलर को पहनना पसंद किया और यहां भी ‘आशिकी गर्ल’ हमेशा तरह गॉर्जियस दिखी। https://www.instagram.com/p/BTzRQjmlmQ3/?taken-by=shraddhakapoor
---विज्ञापन---
अर्जुन की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ श्रद्धा का फैशनेबल अंदाज
नीतू कुमार, दिल्ली ( 12 मई ) श्रद्धा कपूर आजकल अपनी आने वाली फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के प्रमोशन में बिजी है। इस दौरान श्रद्धा के फैशन का जलवा भी जारी है। ब्लैक कलर की ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही है। https://www.instagram.com/p/BT_Et-zFsYb/?taken-by=shraddhakapoor दिल्ली गुरूवार को श्रद्धा अपनी फिल्म को प्रमोट करने मीडिया के सामने […]
First published on: May 11, 2017 11:26 PM