नीतू कुमार, दिल्ली (3 जून )अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 44 साल पूरे हो गए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां जाहिर की हैं। https://twitter.com/SrBachchan/status/870714476873502720 शादी से पहले अभिताभ और जया ने करीब 4 साल तक डेटिंग की। जंजीर हिट हुई तो अमिताभ ने लंदन के एअर-टिकट बुक करा दिए। जब उन्होंने पिता से जया के साथ लंदन जाने की बात कही, तो डॉ. बच्चन ने साफ शब्दों में कहा, पहले शादी, फिर जया के साथ विदेश घूमने जाओ।
3 जून 1973 को अमिताभ और जया की शादी हुई। एक बेहद सादे समारोह में अमिताभ ने जया के साथ सात फेरे लिए। दो दो दिन के शॉर्ट नोटिस पर ये शादी इतनी गोपनीय ढंग से हुई कि इसकी खबर पड़ोसियों तक को भी कई दिनों बाद लगी. शादी के अगले ही दिन जया और अमिताभ तीन सप्ताह के लिए लंदन रवाना हो गए।
अमिताभ की बारात में हरिवंश राय बच्चन समेत केवल पांच लोग आए थे। बारातियों में फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से केवल गुलजार थे। जया कीओर से उनके मम्मी पापा और बहनों के अलावा,असरानी और फरीदा जलाल बारात के स्वागत के लिए पहुंचे थे।
अमिताभ के उन दिनों मीडिया से बहुत अच्छे रिश्ते थे और खुद उन्होंने ही अपनी और जया की शादी की बात मीडिया को बताई थी। अमिताभ और जया शादी के फौरन बाद लंदन चले गए और वहां दोनों ने हनीमून मनाया। बिग बी ने अपने 42वें मैरिज एनिवर्सरी पर ये तस्वीर शेयर की थी।
आपको बता दे कि जया बच्चन को पहली ही नजर में पसंद आ गए थे अमिताभ। पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात। यही वजह कि उस दौर की हिट हीरोइन जया फ्ल़ॉप चल रहे अमिताभ के साथ फिल्में करने को हमेशा राजी रहती। जया को ये तो लगा कि अमिताभ में कुछ खास है, लेकिन वो शोहरत की बुलंदी पर पहुंचेंगे, सुपर स्टार बनेंगे, इसका अंदाजा नहीं था।
जया ने अमिताभ के साथ फिल्म ‘एक नजर’ साइन की। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान इनकी मोहब्बत चढ़ी थी परवान। अमिताभ उस दौरान स्ट्रगल कर रहे थे नाकामी और परेशानी के उन दिनों में जया अमिताभ के साथ साए की तरह बनी रहती थी।
अमिताभ और जया का 44 साल का साथ है। हर अच्छे और बुरे वक्त पर जया अमिताभ के लिए पिलर बनकर खड़ी रही है। अमिताभ बच्चन से उनकी शादी भले ही फूलों की सेज न रही हो लेकिन जयाको अमिताभ सेकोई शिकायत भीनही है। https://www.youtube.com/watch?v=vz_WG49_gKs&feature=youtu.be
---विज्ञापन---
अमिताभ-जया की शादी को हुए 44 साल, देखिए शादी और हनीमून की तस्वीरें
नीतू कुमार, दिल्ली (3 जून )अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 44 साल पूरे हो गए हैं। बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की सालगिरह की खुशियां जाहिर की हैं। https://twitter.com/SrBachchan/status/870714476873502720 शादी से पहले अभिताभ और जया ने करीब 4 साल तक डेटिंग की। जंजीर हिट हुई तो अमिताभ ने लंदन […]
First published on: Jun 03, 2017 03:23 AM