Wednesday, 16 October, 2024

---विज्ञापन---

अब 7 अप्रैल नहीं 12 मई को रिलीज होगी ‘सरकार-3’

मुंबई (22 मार्च): बॉलीवुड के ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘सरकार-3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अब ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। सबकुछ ठीक रहा तो रामगोपाल वर्मा की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सरकार-3’ 12 मई को रिलीज होगी।  पहले ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने […]

मुंबई (22 मार्च): बॉलीवुड के ‘बिग बी’ यानी अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘सरकार-3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। अब ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। सबकुछ ठीक रहा तो रामगोपाल वर्मा की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘सरकार-3’ 12 मई को रिलीज होगी।  पहले ये फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने वाली थी, जिसे बाद में आगे बढ़ाकर 7 अप्रैल कर दिया गया था। लेकिन मुंबई हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब ये फिल्म 12 मई तक रिलीज नहीं हो सकेगी। आपको बता दें कि फिल्म ‘सरकार 3’ की स्क्रिप्ट लिखने वाले निलेश गिरकर का आरोप है कि रामगोपाल वर्मा ने इस स्क्रिप्ट के पूरे पैसे अब तक नहीं चुकाए और ना ही फिल्म की क्रेडिट में उनका नाम दिया। उसी वक्त से ‘सरकार 3’ कॉपीराइट उलल्घंन के विवाद में फंस गई है। जिस पर फैसला देते हुए कोर्ट ने वर्मा उन्हें फिल्म दिखाने के अलावा सेटलमेंट डिपॉजिट के तौर पर 6.2 लाख रुपये भी जमा करवाने का आदेश दिया है। निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार 3’ सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले साल 2005 में ‘सरकार’ और साल 2008 में ‘सरकार राज’ रिलीज हो चुकी है। ‘सरकार 3’ फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा यामी गौतम, मनोज बाजपेयी और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी हैं।

First published on: Mar 21, 2017 01:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.