मुंबई (24 अप्रैल): अजान पर ट्वीट करके बुरे फंसे गायक सोनू निगम को अब मशहूर सिंगर अदनान सामी का साथ मिला है। अदनान ने सोनू के ट्वीट पर मीडिया से बात की और कहा कि मुझे इतना पता है कि सोनू निगम एक बहुत प्यारे इंसान हैं, मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं, वह बहुत नेकदिल इंसान हैं, जरूर कोई गलतफहमी हुई है। अदनान सामी ने कहा कि हलांकि मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं है। लेकिन जहां तक मैं सोनू निगम को जानता हूं वो ऐसा नहीं कर सकता। वो काफी साफ दिल का इंसान और वो जानबूझकर कभी किसी का दिल नहीं दुखा सकता है। उसकी बातों को समझा नहीं गया। सोनू निगम का सपोर्ट इस मुद्दे पर जावेद अख्तर भी कर चुके हैं। जावेद अख्तर ने ट्विटर पर लिखा था कि अजान हो या आरती किसी दूसरे को परेशान नहीं करना चाहिए। कमाल खान ने कहा है वो अपनी फिल्मों के सारे गाने सोनून निगम से गवाएंगे। पिछले सोमवार यानि 17 अप्रैल को सोनू निगम ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर विरोध जताया था
---विज्ञापन---
अजान पर सोनू के साथ आए अदनान
मुंबई (24 अप्रैल): अजान पर ट्वीट करके बुरे फंसे गायक सोनू निगम को अब मशहूर सिंगर अदनान सामी का साथ मिला है। अदनान ने सोनू के ट्वीट पर मीडिया से बात की और कहा कि मुझे इतना पता है कि सोनू निगम एक बहुत प्यारे इंसान हैं, मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं, वह बहुत नेकदिल […]
First published on: Apr 24, 2017 09:56 AM