मुंबई (2 जुलाई): अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के गठजोड़ की कई खबर समय-समय पर मीडिया में आती रहती हैं। एक ऐसी ही खबर आज हम आपको बता रहे हैं। खबर के अनुसार, 60 के दशक की पॉपुलर फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ के डायरेक्टर आसिफ की बेटी हिना कौसर ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से शादी की थी। हिना की मां निगार सुल्ताना भी गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं। 1970 में आई फिल्म ‘होली आई रे’ से हिना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद अगले ही साल 9 मार्च, 1971 को उनके पिता की मौत हो गई थी। कुछ सालों तक काम करने के बाद हिना ने अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से शादी कर ली थी। 1991 में हिना ने इकबाल मिर्ची से शादी और उनकी दूसरी पत्नी बनी। उन्होंने दुबई में मिर्ची से निकाह किया था। इकबाल मिर्ची 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट का भी दोषी था। इकबाल मिर्ची का असली नाम इकबाल मेमन था। उसके नाम के आगे मिर्ची इसलिए जुड़ा क्योंकि मुंबई के नल बाजार में उसकी मसालों की दुकान थी। 1980 में वह ड्रग तस्करी के धंधे में आया था। – मुंबई धमाकों में मिर्ची का नाम आने के बाद वह इंडिया से फरार हो गया। इसके बाद हिना कौसर ने भी इंडिया छोड़ दिया था। कहा जाता है कि दुबई के बाद दोनों लंदन भाग गए थे। – हिना आखिरी बार तब चर्चा में आई थीं, जब 2012 में उन्होंने नारकोटिक्स डिपार्टमेंट द्वारा मुंबई में इकबाल मिर्ची के दो फ्लैट को सील किए जाने के विरोध में कोर्ट में अपील की थी। हालांकि उनकी ये अपील नामंजूर हो गई थी। इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं
Create an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.