Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

कपिल शर्मा के अच्छे दिन क्या चले गए ?

  दिल्ली ( 1 जून )  अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले कपिल शर्मा का वक़्त ऐसा पलटा कि उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया… कपिल की तबीयत ऐसी बिगड़ी की उन्हें शूटिंग बीच में छोड़कर अस्पताल में भरती होना पड़ा। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि कपिल को इस तरह से अचानक अपनी […]

  दिल्ली ( 1 जून )  अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीतने वाले कपिल शर्मा का वक़्त ऐसा पलटा कि उनका ब्लड प्रेशर हाई हो गया… कपिल की तबीयत ऐसी बिगड़ी की उन्हें शूटिंग बीच में छोड़कर अस्पताल में भरती होना पड़ा। लेकिन ऐसा क्या हो गया कि कपिल को इस तरह से अचानक अपनी सेहत के साथ लड़ना पड़ा। क्या ये कपिल के शो की गिरती टीआरपी का असर है जिसने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया। आखिर कौनसी चीज है जो कपिल को अंदर ही अंदर खाए जा रही है जबकि कपिल को दादा साहेब फाल्के एकेडमी जैसे अवॉर्ड को लेने तक जाना था आखिर कपिल के दिमाग में चल क्या रहा है….कहीं ये कोई कपिल की नई हरकत तो नहीं ? खैर हम आपको ये तो यही बता सकते कि कपिल के अंदर क्या चल रहा है….लेकिन आपको ये ज़रूर जानना चाहिए कि कपिल शर्मा के शो की टीआरपी इन दिनों लगातार गिर रही है। कॉमेडी किंग के शो में ना तो अब पहले जैसा चार्म रहा और ना ही उनके जोक्स में लोगों को आ रहा है मज़ा। हालांकि कपिल शर्मा के शो की उल्टी गिनती उसी दिन से शुरू हो गई थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से लौटते वक़्त डॉक्टर मशहूर गुलाटी से प्लेन में बदमीज़ी कर दी थी प्लेन में हुई लड़ाई के बाद गुलाटी ने तो कपिल का शो छोड़ दिया.. इससे साथ साथ पुष्पा नानी और नौकर चंदू ने भी कपिल को कह दिया अलविदा। कपिल पर स्टारडम का गुरूर ऐसा था कि उन्हें शुरूआत में तो इस बात का अहसास ही नहीं किया कि उन्होंने क्या खोया.. लेकिन धीरे धीरे जब उनके शो की टीआरपी का ग्राफ नीचे की तरफ आने लगा तो कॉमेडी के इस बेताज बादशाह को अपनी ग़लती पर भी पछतावा होने लगे। लेकिन इतनी मिन्नतों के बाद भी रूठे दोस्तों ने उनके पास दोबारा लौटना ठीक नहीं समझा.. कपिल के लाख मनाने के बाद भी सुनील का ना मानना, धीरे-धीरे और साथियों का भी शो को छोड़कर चले जाना कपिल को शायद अंदर तक हिला गया है और अब कपिल की हालत ऐसी हो गई है जो घर का रहा ना घाट का कपिल को शायद समझ ही नही आ रहा कि वो आखिर करे तो क्या करे। आज कपिल की कॉमेडी और उनके शो की टीआरपी के साथ साथ उनकी सेहत भी गिरने लगी है जो शायद कपिल को इस बात का अहसास दिला रही होगी कि इज्जतें शोहरतें उल्फतें चाहतें, ये सब कुछ इस दुनिया में रहता नहीं आज मैं हूं जहां कल कोई और था ये भी एक दौर है वो भी एक दौर था।  

First published on: Jun 01, 2017 05:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.