---विज्ञापन---

टीवी सीरीज के बैटमैन एडम वेस्ट नहीं रहें, ब्लड कैंसर से निधन

60 के दशक में मशहूर बैटमैन नहीं रहें। टीवी सीरीज के हीरो एडम वेस्ट का शुक्रवार देर रात अमेरिका के लॉस एंजिलिस में निधन हो गया। 88 साल के् एडम ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। उनके ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा गया कि बीती रात एडम का निधन हो गया। हम उन्हें बहुत मिस करेंगे। […]

60 के दशक में मशहूर बैटमैन नहीं रहें। टीवी सीरीज के हीरो एडम वेस्ट का शुक्रवार देर रात अमेरिका के लॉस एंजिलिस में निधन हो गया। 88 साल के् एडम ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। उनके ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर कहा गया कि बीती रात एडम का निधन हो गया। हम उन्हें बहुत मिस करेंगे। उनके परिवार ने बयान जारी कर कहा, ‘वह खुद को हमेशा एक योद्धा के रूप में देखते थे । अपने फैंस को पॉजिटिव रहने के लिए प्रेरित करते थे। वो हमेशा हमारे हीरो रहेंगे। https://twitter.com/therealadamwest/status/873571824423936000 दरअसल, हॉलीवुड में 1940 के दशक में सुपर हीरो का चलन शुरू हुआ था, जोकि आज भी बरकरार है। 60 के दशक में एडम वेस्ट को बैटमैन के रूप में नई और बड़ी पहचान मिली. उनका एबीसी शो 1966-1968 तक चला था । वेस्ट को आखिरी बार साल 2002 में एक एनिमेटेड कॉमेडी ‘फैमिली गाई”में देखा गया था । फिलहाल वो वॉइस ओवर आर्टिस्ट के तौर पर ही काम कर रहे थे । वेस्ट का जन्म साल 1928 में वॉशिंगटन में हुआ था. उन्होंने साल 1950 में ‘हवाई’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने जीवन में तीन बार शादी की थी।

First published on: Jun 10, 2017 10:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.