Viral Video: ‘जवान’ लुक क्रिएट कर शख्स ने किया ट्रेन में सफर, लोग बोले- ‘बचके रहना ट्रेन हाइजैक होने वाली है’
Jawan, Jawan Viral Video, Shahrukh Khan
Jawan Viral Video: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की 'जवान' (Jawan) का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। एटली (Atlee) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान के लुक्स ने तहलका मचाया हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है, हर दिन की कमाई एक नया रिकॉर्ड बना रही है और ब्लॉकबस्टर हिट बन गई है। मूवी में शाहरुख खान के पट्टी वाले लुक को फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
किंग खान के फैंस उनके इस लुक को लेकर एक्सपेरिमेंट करते नजर आ रहे हैं। कभी को उनके गाने पर डांस करता नजर आ रहा है तो कभी कोई पट्टी वाले लुक को रिक्रिएट कर ट्रेन में सफर करता नजर आ रहा है। अब हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने जवान (Viral Video) के पट्टी वाले लुक को क्रिएट कर सभी को हैरान कर दिया है।
यह भी पढ़ें: फैंस के सिर से ‘जवान’ का उतरता दिखा बुखार, 15वें दिन कमाई में नहीं आया उछाल
वीडियो हुआ वायरल (Jawan Viral Video)
तमिल एक्टर एटली की जवान में शाहरुख खान के डबल रोल ने फिल्म को हिट बना दिया है। एक तरफ कैप्टन विक्रम राठौर का किरदार है तो दूसरी तरफ आजाद के किरदार ने सभी को उनका जबरा फैन बना दिया है। फिल्म में पट्टियों में लिपटा हुआ आजाद ट्रेन को हाईजैक कर लेता है। तो वहीं फैंस के सिर पर इस किरदार का ऐसा बुखार चढ़ा है कि एक शख्स ने तो पट्टियों में लिपटकर उसी अंदाज में ट्रेन में सफर करने का मन बना लिया।
[embed]
पट्टियों से लिपटा शख्स
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि इसकी शुरुआत पट्टियों से लिपटे सिर के क्लोज अप से होती है। शख्स थोड़ा लंगड़ाता हुआ रेलवे स्टेशन पर भीड़ के बीच एक बेंच पर बैठा हुआ है।
[embed]
आगे वो ट्रेन में चढ़ता है और सीट की तलाश में लग जाता है। वहीं एक सीन में उसे ट्रेन की सीट पर लेटे हुए भी दिखाया गया है। वीडियो शेयर करते हुए उसने कैप्शन में लिखा है, "मेरा जवान लुक कैसा लगा कमेंट्स में बताओ।"
आते-जाते लोग देख हुए हैरान (Jawan Viral Video)
रेलवे स्टेशन पर आते-जाते लोग जवान आजाद के लुक में पहुंचे शख्स को बड़ी हैरानी से देख रहे हैं। सभी उनके इस लुक को देखकर हैरान हो रहे हैं।
[embed]
कुछ लोग तो इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं। पता हो कि ये वीडियो 8 सितंबर को अपलोड हुआ था जिसे अब तक 1 मिलीयन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.