Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद ने पहनी प्लास्टिक की स्कर्ट, टॉप देख घूमा लोगों का दिमाग
Javed Video: उर्फी जावेद ने पहनी प्लास्टिक की स्कर्ट, टॉप देख घूमा लोगों का दिमाग
Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से लोगों को चौंकाती नजर आती हैं। एक्ट्रेस को अक्सर डीआईवाई अतरंगी आउटफिट पहन हेडलाइंस का हिस्सा बनते देखा जाता है। इसी कड़ी में उर्फी का लेटेस्ट अटायर भी फैंस का काफी अटैंशन ग्रैब कर रहा है। लोग, फैशनिस्टा उर्फी का लेटेस्ट अवतार देख सिर पकड़ते नजर आए हैं।
Uorfi Javed Video
उर्फी जावेद के वायरल वीडियो (Uorfi Javed Video) को मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में उर्फी जावेद (Uorfi Javed) फ्रंट कट-आउट ब्लैक टॉप के साथ ब्लू कलर की प्लास्टिक स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं। वहीं उर्फी को कहते सुना जा रहा है,'उस दिन मैंने ज्यादा कपड़े पहन लिए थे।' उर्फी ये भी कह रही हैं,'देखो बस देखो।'
यह भी पढ़ें:Haryanvi Dance Video: कोमल रंगीली के ठुमकों के आगे सपना-सुनीता ढेर, देखें वीडियो
Uorfi Javed का अटायर देख भड़के नेटिजंस
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के हर वीडियो की तरह उनकी ये क्लिप भी सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। पोस्ट पर यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है,'आ गई फिर पागल औरत...कपड़ों का टैलेंट शो दिखाने।' दूसरे ने लिखा है,'कितनी बेशर्म है ये।' वहीं एक अन्य लिखते हैं,'ऐसी वाहियात लड़की को नहीं देख सकते अब।' ऐसे ही बाकी यूजर्स भी उर्फी को उनके आउटफिट के लिए आड़े हाथों लेते देखे गए हैं।
यह भी पढ़ें:Sapna Choudhary Case: सपना चौधरी के खिलाफ एफआईआर, भाभी ने लगाए गंभीर आरोप
Uorfi Javed का वर्कफ्रंट
उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो टेलीविजन शो मेरी दुर्गा, बेपनाह और बड़े भैया की दुल्हनियां में नजर आ चुकी हैं। उर्फी को सबसे ज्यादा लाइमलाइट कॉन्ट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस ओटीटी' से मिली। इसी शो में सबसे पहली बार उर्फी ने पॉलीथिन की ड्रेस बना अपने टैलेंट को शो किया था। इसके बाद उर्फी ने अतरंगी कपड़े पहनना शुरू कर दिया। हाल ही में उर्फी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 14 में नजर आईं।
अभी पढ़ें - ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.