TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

सुखविंदर सिंह का हनुमान जयंती पर फैंस को तोहफा, अयोध्या में लॉन्च हुई श्री हनुमान चालीसा

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने रामभक्तों को एक बड़ी सौगात दी है। सुखविंदर ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर अपने चाहने वालों को अनमोल तोहफा दिया है जिसे पाकर फैंस में खुशी का माहौल देखने को मिल रही है। एक ऐसा […]

Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड के लोकप्रिय सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विनर सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) ने रामभक्तों को एक बड़ी सौगात दी है। सुखविंदर ने हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के मौके पर अपने चाहने वालों को अनमोल तोहफा दिया है जिसे पाकर फैंस में खुशी का माहौल देखने को मिल रही है। एक ऐसा अनमोल तोहफा दिया है, जिसे सुनकर सभी का सिर श्रद्धा से झुक जाएगा। सुखविंदर सिंह ने शनिवार को भगवान हनुमान के जंयती पर चालीसा को भगवान राम के चरणों में अर्पित किया है। सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) अपनी इस पावन पेशकश से बहुत खुश हैं जिसकी खुशी उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है। सुखविंदर ने ना सिर्फ इस गाने को गाया है, बल्कि इसे कंपोज भी किया है। इसी को लेकर उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से भगवान श्री हनुमान का भक्त रहा हूं। हनुमान जी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है। इसी के साथ सुखविंदर ने कहा कि, गाने के लिए अपनी तरह का पहला लाइव एक्शन और एनिमेशन पर बेस्ड म्यूजिक वीडियो तैयार करके गाने को नई ऊंचाइयों पर ले गए और मैं चाहूंगा कि हनुमान जी का हर भक्त मेरे साथ ये गाना गाए। सुखविंदर सिंह के म्यूजिक वीडियो ‘श्री हनुमान चालीसा’ (Shri Hanuman Chalisa) को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स ने प्रोड्यूस किया है। टाइम ऑडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर विरल शाह ने कहा, ‘श्री हनुमान चालीसा एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है। सुखविंदर की आवाज में यह जादुई एहसास कराता है। हम पवित्र स्मारक श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में गाने को लॉन्च कर पाए, उसके लिए धन्य महसूस करते हैं।' आपको बता दें, ‘श्री हनुमान चालीसा’ के म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया है और इस वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और आज इस खास मौके पर फैंस में म्यूजिक वीडियो के लॉन्च होने की खुशी देखने को मिल रहा है।    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.