Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी एक्टिंग का जलवा हर तरफ बिखेर रखा हैं। कुछ दिनों पहले रिलीज हुई आलिया भट्ट की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है। इस फिल्म को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और हिंदी वर्जन में इस फिल्म ने तहलका मचा दिया। इस फिल्म के बाद आलिया भट्ट के पास फिल्मों की लाइनें लग गई। फिल्म ‘ट्रिपल आर’ के प्रमोशन के दौरान आलिया और राजामौली (Rajamouli) के बीच काफी अच्छा बॉन्ड नजर आया जिसे देख ऐसा लगा कि ये दोनों आगे भी किसी फिल्म में काम कर सकते हैं लेकिन ‘ट्रिपल आर’ रिलीज होते ही ये खबर आई कि, आलिया ने राजामौली को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया जिसके बाद सभी हैरान हो गए और फिर दोनों को लेकर कई अफवाहें भी उड़ी जिसपर अब राजामौली ने चुप्पी तोड़ते हुए कई खुलासे किए हैं।
एस.एस राजामौली (S.S. Rajamouli Statement) ने अपने एक इटरव्यू में कहा कि, ‘अगर आप कोई अच्छा प्रोजेक्ट बना रहे हैं और उसके लेकर अफवाहें ना फैलें तो इसका मतलब है कि वो प्रोजेक्ट लोगों के बीच प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है।’ वहीं जब राजामौली से सवाल करते हुए ये पूछा गया कि, क्या वो आने वाले समय में आलिया भट्ट के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि, ‘मैं आलिया को बहुत पसंद करता हूं। मुझे उनकी एक्टिंग काफी पसंद है। मैं उनके साथ फिर से काम करना चाहूंगा।
इसी के साथ कहा कि, मुझे आलिया भट्ट के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं आगे जरूर उनके साथ हाथ मिलाना चाहूंगा। इस बात से ये साफ जाहिर हो गया है कि, राजामौली एक बार फिर आलिया के साथ काम करना चाहते हैं। आपको बता दें, एस.एस. राजामौली ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। बाबुबली के बाद वो ‘ट्रिपल आर’ लेकर आए जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए नया इतिहास रच दिया।
फिल्म ‘ट्रिपल आर’ की बात करें तो, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन जैसे दमदार किरदार नजर आएं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना दिया और उम्मीद हैं कि, राजामौली जल्द ही एक बार फिर मेगा बजट फिल्म लेकर आएंगे जो कि सिनेमाघरों में फिर से हाउसफुल कर देगा।