फिर एक बार साथ नजर आएंगे शाहरुख खान-काजोल, इस फिल्म में करेंगे काम

0
1079

Bollywood News In Hindi: फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और काजोल (Kajol) की जोड़ी सबसे हिट मानी जाती है।इस जोड़ी का जादू फैन्स के बीच आज भी देखने को मिलता है।शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं।इसी बीच स्टार्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में शाहरुख और काजोल (Shahrukh Khan And Kajol) गेस्ट अपिरियंस में फिल्म में नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि करण की इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड रोल में हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शाहरुख अपने बिजी शेड्यूल से एक दिन का समय निकालकर करण जौहर के लिए मुंबई में शूटिंग कर सकते हैं।


हालिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी यह तय नहीं हो सका है कि फिल्म में दोनों का कोई स्पेशल गाना होगा या फिर सीन। हाल ही में करण ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म की रिलीज डेट बताई थी। करण ने बताया था कि यह फिल्म अगले साल 10 फरवरी को रिलीज होगी।

आपको बता दें कि साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले’ में काजोल और शाहरुख की जोड़ी आखिरी बार नजर आई थी।अब फिर एक बार ऑन स्क्रीन शाहरुख और काजोल का जादू नजर आएगा। यह खबर सामने आते ही फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here