Bollywood News In Hindi: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के डांस का हर कोई दीवाना है जिस तरह सपना चौधरी स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा देती हैं, ठीक उसी तरह सोशल मीडिया पर उनका हर वीडियो आते ही वायरल हो जाता है जिसे देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठते है। वहीं अब सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू (Veer Sahu) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो सपना चौधरी (Sapna And Veer Video) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सपना के पति वीर साहू अपने घर की छत पर खड़े हुए है और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो के बीच में सपना भी उनके पास आती हैं, इसके बाद दोनों रोमांटिक हो जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में ‘दिल की धड़कन’ लिखा है।
इसके साथ ही उन्होंने एक दिल की इमोजी भी बनाई है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा हैं। ऐसा पहली बार नहीं जब सपना ने पति वीर साहू के लिए अपना प्यार जाहिर किया है। सपना वीर से इतनी मोहब्बत करती हैं कि उन्होंने अपने हाथों में वीर के नाम का टैटू तक बनवाया था। बता दें, सपना की शादी की बात तब सामने आई थी जब वो अक्टूबर महीने में मां बनी थीं।
सपना चौधरी आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन नई-नई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सपना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं आज सपना एक बड़ी सेलिब्रिटी है जिनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ती जा रही हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें