-विज्ञापन-

Sanjay Dutt: कैंसर का पता चलने पर ऐसा था संजय दत्त का रिएक्शन, बोले अब पुराना संजय वापस चाहिए

Bollywood News In Hindi: फिल्म ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) में विलेन अधीरा (Adheera) के किरदार से धूम मचाने वाले दिग्गज एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) आजकल सुर्खियों में छाए हुए हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबका दिल जीत लिया है। हर तरफ उनके अभिनय की तारीफ हो रही है। इसी बीच उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा एक बड़ा किस्सा शेयर किया है।

हालिया इंटरव्यू में संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल वक्त के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वो लॉकडाउन का समय था। सीढ़ियां चढ़ते हुए मुझे सांस लेने में परेशानी होने लगी। जब मैं नहाया तो भी मुझसे सांस नहीं ली जा रही थी। मुझे पता नहीं चल था कि क्या हो रहा है, इसलिए मैंने अपने डॉक्टर को कॉल किया। इसके बाद मेरे एक्स-रे हुए तो पता चला कि मेरे आधे से ज्यादा फेफड़ों में पानी भर गया है। डॉक्टरों को ये पानी निकालना था और उनका मानना था कि ये टीबी हो सकता है, लेकिन वो कैंसर निकला।


उन्होंने आगे कहा कि जब मुझे पता चल गया कि कैंसर है, तो उस समय मेरी बहन आई थी, तो मैंने उससे कहा कि मुझे कैंसर हो गया है, अब क्या करें? इसके बाद सबने बात की कि क्या किया जा सकता है। लेकिन मैं अपने बच्चों, पत्नी और जिंदगी के बारे में सोच कर दो-तीन घंटों तक खूब रोया। उसके बाद मुझे लगा कि नहीं मैं कमजोर नहीं पड़ सकता। मैंने ठान लिया कि मुझे यह लड़ाई जितनी है।ईलाज के लिए पहले हम लोग यूसए जाना चाहते थे लेकिन वीजा नहीं मिल पाया तब मैंने सोचा कि मुझे यहां ही अपना ट्रीटमेंट करवाना है।


संजय दत्त बताते हैं कि दुबई में कीमोथेरेपी के बाद वो कई घंटे टेनिस खेलने निकल जाते थे। एक्टर ने बताया कि वो कैंसर से डरकर नहीं बल्कि डटकर लड़ना चाहते थे। उन्होंने बखूबी वो किया भी। आज के समय में संजय दत्त आम जिंदगी जी रहे हैं। एक्टर बताते हैं कि वो पुराने वाले संजय दत्त बनाना चाहते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हालिया रिलीज फिल्म ‘केजीएफ2’ में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है।

Latest

Don't miss

Kitchen Vastu Tips: बंद किस्मत का ताला खोल सकते हैं तवा और कढ़ाई, जान लें ये जरूरी बात

Kitchen Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में किचन का बहुत महत्व होता है। आपकी रसोई में रखी हर चीज का आपके जीवन को प्रभावित करती...

Vastu Tips: कर्ज नहीं छोड़ रहा आपका पीछा? इन चीजों को आज ही घर से करें बाहर, हो जाएंगे मालामाल

Vastu Tips: बहुत मेहनत करने के बाद भी कई लोग कर्ज के बोझ तले दबते चले जाते हैं। कई बार तो कर्ज इतना ज्यादा...

Ruchismita Guru: एक्ट्रेस और सिंगर रुचिस्मिता गुरु ने की आत्महत्या, हाल ही में हुई थी मां से लड़ाई

Ruchismita Guru: आए दिन इंडस्ट्री से किसी न किसी के सुसाइड की खबर सामने आती ही रहती है। अभी दो दिन पहले ही भोजपुरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here