Raveena Tandon: पर्सनल लाइफ पर रवीना टंडन का बड़ा खुलासा, कहा ‘लोकल बस में मेरे साथ…
Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड डीवा रवीना टंडन (Raveena Tandon) आजकल चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में रवीना ने अपने टीनएज के समय को याद करके बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं पूरी खबर:
दरअसल हाल ही में, जब एक यूजर ने रवीना टंडन से मुंबई के मिडिल क्लास के स्ट्रगल के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस को अपने पुराने दिन याद आ गए और उन्होंने अपनी दर्दभरी दास्तां सुनाई। एक्ट्रेस ने ट्वीट में लिखा, “टीनेजर्स के दिनों में, लोकल ट्रेन और बसों से सफर किया है, छेड़छाड़ का शिकार हुई, चुटकी ली गई और वह सब कुछ हुआ, जिससे ज्यादातर महिलाएं गुजरती हैं। मैंने साल 1992 में पहली कार खरीदी थी। विकास का स्वागत है।हम सिर्फ एक प्रोजेक्ट के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, बल्कि जितने भी पर्यावरण/वन्यजीवों की सुरक्षा के स्थान जंगल को हम काट रहे हैं, उन सभी के लिए हमें जिम्मेदार होना पड़ेगा।'
वहीं, जब एक अन्य यूजर ने रवीना टंडन से पूछा कि उन्होंने आखिरी बार लोकल ट्रेन में कब सफर किया है, जो वह मेट्रो के खिलाफ हैं? इस पर एक्ट्रेस ने एक बार फिर अपने साथ हुए शारीरिक शोषण का खुलासा किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “1991 तक मैंने इस तरह यात्रा की और एक लड़की होने के नाते आप जैसे बिना नाम वाले ट्रोलर्स के द्वारा भी मुझे शारीरिक रूप से परेशान किया गया। काम शुरू करने से पहले मैंने सफलता देखी और अपनी पहली कार खरीदी। नागपुर के हो, हरा भरा है आप का शहर। किसी की सफलता या कमाई के बारे में मत सोचो।'
बहरहाल एक्ट्रेस की एक्टिंग करियर की बात करें तो रवीना टंडन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी। उसके बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम किया। साल 1994 में आई फिल्म ‘मोहरा’ (Mohra) ने रवीना को रातों-रात स्टार बना दिया था। इस फिल्म के बाद उन्हें ‘मस्त मस्त गर्ल’ (Mast Mast Girl) के नाम से भी जाने जाना लगा। हालिया रिलीज KGF2 में रवीना टंडन की दमदार एक्टिंग की तारीफ हर जगह हो रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.