Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड गलियारों में आजकल इश्क की हवा का असर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ कई सितारें शादी के बंधन में बंध रहे हैं तो कई स्टार्स खुलेआम अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्मी गालियों में एक खूबसूरत जोड़ी के ब्रेकअप की खबरें छाई हुई थी। जी हां हम बात कर रहे हैं फेमस कपल राकेश बापट (Raqesh Bapat) और शामिता शेट्टी (Shamita Shetty) की। बीते दिनों ये खबरें आ रही थी कि इस कपल ने अपने रास्ते अलग कर दिए है लेकिन इसी बीच शमिता शेट्टी ने अपने रिश्ते पर बड़ा बयान दिया है।
और पढ़िए – Samrat Prithviraj: फिल्म के प्रमोशन के लिए काशी पहुंचे अक्षय कुमार, गंगा आरती में हुए शामिल
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ में बेहद खुश हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए शमिता (Shamita) ने कहा कि उसपर ब्रेकअप की अफवाहों से कोई भी असर नहीं पड़ता है, क्योंकि बहुत ही सुरक्षित लोग हैं दोनों। शमिता (Shamita) ने आगे कहा कि वो और राकेश (Raqesh) हमेशा यही कोशिश करते हैं कि उन पर इन चीजों का ज्यादा असर ना पड़े। एक्ट्रेस ने आगे बात करते हुए कहा कि दो लोगों के बारे में होता है एक रिश्ता। बाकी दुनिया से इसका कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए कि वो आपके बारे में क्या सोचता है।
आपको बता दें कि शमिता और राकेश की पहली मुलाकात बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में हुई थी। बेशक इनके रिश्ते को ज्यादा समय नहीं हुआ लेकिन ये अक्सर एक दूसरे के ऊपर प्यार लुटाते नजर आते हैं। अब फैंस को इनकी शादी का इंतजार है। हालांकि अफवाहों का बाजार गर्म है कि जल्द ही ये कपल शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से जुड़ी ख़बरें
Click Here – News 24 APP अभी download करें