-विज्ञापन-

Ranbir Ki Alia: रणबीर कपूर से जूते चुराई में सालियों ने मांगे इतने करोड़, लेकिन हाथ आया…

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पति-पत्नी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल की शादी 14 अप्रैल को वास्तु अपार्टमेंट में हुई। हालांकि, कपल ने शादी को काफी प्राइवेट रखा था और इसमें सिर्फ परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए। सोशल मीडिया पर हर कोई शादी की तस्वीरें शेयर कर रहा है। वहीं अब नई तस्वीरें और शादी की इंसाइड डिटेल्स सामने आ रही है।

इस जोड़े को एक-दूसरे के परिवार की तरफ से काफी कीमती-कीमती गिफ्ट्स मिले हैं। कहा जा रहा है कि रणबीर कपूर को आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने बेशकीमती तोहफा (Ranbir Kapoor got a priceless gift from mother-in-law) दिया है। साथ ही एक्टर भी जूता छिपाई की रस्म में जेब ढीली करते नजर आए हैं।

सोनी राजदान ने अपने दामाद रणबीर कपूर को महंगी घड़ी गिफ्ट की है। सोनी ने एक ऐसे ब्रांड की घड़ी दी जिसका आसानी से मिलना मुश्किल होता है। सूत्र बताते हैं कि रणबीर को सास की तरफ से गिफ्ट में मिली घड़ी की कीमत 2.50 करोड़ है।

 

और पढ़िएRANBIR-ALIA WEDDING: शादी के बाद नीतू कपूर ने बहुरनी के सामने रख दी ये डिमांड, सासु मां की बात मानेंगी आलिया भट्ट!

 

 

तो वहीं आलिया भट्ट को भी कपूर परिवार की तरफ से नायाब हीरे की अंगूठी मिली है। साथ ही आलिया ने रणबीर को बैंड पहनाया है। इस तरह दोनों परिवारों की तरफ से एक-दूजे पर प्यार के साथ-साथ गिफ्ट्स की भी बारिश की गई है। रणबीर कपूर की जूता चुराई की रस्म भी काफी खास रही है। आलिया की गर्ल गैंग ने जूता चुराई में 11.5 करोड़ रुपए की मांग की थी।

हालांकि, लंबी बातचीत और मजाक के बाद उन्हें 1 लाख रुपए का लिफाफा दिया गया। इतना ही नहीं रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी में शामिल हुए मेहमानों को भी गिफ्ट्स दिए जाते हैं। सभी मेहमानों को आलिया भट्ट की पसंद से सलेक्ट की गई कश्मीरी शॉल तोहफे में दी गई। इन शॉल का मैटिरियल बेहतरीन था। ये बेशकीमती शॉल पाकर शादी में आया हर मेहमान खुश हो गया था।

आलिया-रणबीर ने फेरों के लिए डिजाइनर सब्यचाजी द्वारा डिजाइन किए आउटफिट कैरी किए थे। आलिया ने ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ अनकट हीरों और मोतियों से बना नौ लक्खा हार पहना था। उन्होंने अपने लुक को मांग टीका, बड़े-बड़े झुमके और हाथों में चूड़ा पहन कम्पलीट किया था। उनका ओवरऑल लुक काफी सुंदर दिखा। दुल्हन बनीं आलिया की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर दोनों ने ही काम से ब्रेक ले रखा है। करीब महीनेभर बाद दोनों अपने-अपने काम लौंटेगे।

 

यहाँ पढ़िए – बॉलीवुड से  जुड़ी ख़बरें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

Latest

Don't miss

Akshay Kumar In Priyadarshan: एक बार फिर लगेगा कॉमेडी का तड़का, खुद डायरेक्टर ने कन्फर्म की अक्षय के साथ जोड़ी

Akshay Kumar In Priyadarshan: अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वे जल्द...

Special Snacks : जब आधी रात को सताने लगे भूख, ये रेसिपी देगी आपका साथ

Special Snacks : कई बहार रात को सोते सोते अचानक नींद खुल जाती है और भूख लग जाती है। ऐसे में कुछ ऐसा खाने...

Urfi Javed: उर्फी जावेद ने बढ़ाया ट्रोलर्स का गुस्सा, लेटेस्ट फोटो को लेकर हो रही जमकर Troll

Urfi Javed: इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद खबरों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। एक तरह से देखा जाए तो वह इंटरनेट सेंसेशन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here