TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Ranbir-Alia Wedding: एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया, शादी के बाद सामने आई पहली तस्वीर

मुंबई। सालों डेट करने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल की शादी की इंतजार उनके करोड़ों फैंस को बेसब्री से था जोकि अब पूरा हुआ है। 14 अप्रैल की शाम इस कपल ने वास्तु हाउस में […]

मुंबई। सालों डेट करने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आज यानी 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल की शादी की इंतजार उनके करोड़ों फैंस को बेसब्री से था जोकि अब पूरा हुआ है। 14 अप्रैल की शाम इस कपल ने वास्तु हाउस में परिवार वालों की मौजूदी में सात फेरे लिए है। वहीं अब घंटों इतजार के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें भी शेयर कर दी है। आलिया ने एक के बाद एक 8 तस्वीरें शेयर की है जिसमे पति रणबीर के साथ नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने प्यार भरा नोट लिखा है, जिसमे उन्होंने रणबीर संग बिताए पलों का भी ज्रीक किया है। एक्ट्रेस ने लिखा कि, 'आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर- जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं- हमने शादी कर ली। इसी के साथ आलिया भट्ट ने ये भी लिखा कि, 'हमारे पीछे पहले से ही बहुत कुछ है, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते... यादें जो प्यार, हंसी, चुप्पी, मूवी नाइट्स, झगड़े और बहुत सारा प्यार। 'हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी प्यार और प्रकाश के लिए धन्यवाद। इसने इस पल को और भी खास बना दिया है। इस खास मौके पर आलिया ने फेमस डिजाइनर ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी। इस दौरान आलिया अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं। आलिया के ब्राइडल लुक की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है। आलिया ने हैंड हाईड आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी। साड़ी में फाइन टिला वर्क की कारीगरी की गई है। इसपर सोने पे सुहागा है tissue veil पर हाथ से की गई बुनाई। रणबीर ने सब्यासाची के डिजाइनर की हुई ऑफव्हाइट कलर की शेरवानी पहनी। जिसपर सब्यसाची के अनकट डायमंड बटनस लगे हैं। ग्रूम लुक को रणबीर ने सिल्क ओरगेंजा साफा, शॉल और जरी मरोरी एंब्रॉयडरी के साथ कंप्लीट किया। कलगी भी सब्यासाची हैरिटेज ज्वैलरी की है जिसमें अनकट डायमंड, एमराल्ड और पर्ल का काम है। रणबीर ने मल्टीस्ट्रान्ड पर्ल नैकलेस भी कैरी किया। इस तस्वीर में आलिया और रणबीर एक दूसरे को लिपकिस करते नजर आ रहे हैं। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की बॉलीवुड गलियारों में काफी धूम रही। इस तस्वीर में रणबीर और आलिया एक दूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। जो अब सात जन्मों के लिए एक-दूसरे के साथ बंध गया है। इस दौरान आलिाया के हाथों पर लगी मेहंदी भी साफ नजर आ रही है। हालांकि आलिया ने अपनी शादी में बेहद कम मेहंदी लगवाई है। आलिया के साथ साथ रणबीर कपूर ने भी अपने हाथ पर आलिया के नाम की मेहंदी लगाई है।  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.