Ranbir-Alia Marriage: 14 अप्रैस को नहीं होगी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी, एक्ट्रेस के भाई ने किया ये शॉकिंग खुलासा
मुंबई। इन दिनों अगर कोई भी बॉलीवुड की बात करता है तो सिर्फ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor Marriage) को लेकर ही चर्चा होती है। इस शादी को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आते रहते हैं। अब इस शादी से जुड़ी एक और नई खबर सामने आ रही है, जिसे सुनने के बाद हो सकता है कि आलिया और रणबीर के फैंस का दिल टूट जाए। दरअसल शादी की तारीख को लेकर अब एक नई बात सामने आ रही है। जानकारी लिए आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने शादी की तारीख पर कहा था कि कपल की 13 को मेहंदी होगी और 14 को शादी होने वाली है। लेकिन अब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने जो बात बताई है, वो काफी चौंकाने वाली है।
https://www.instagram.com/p/CcI3IbhM7SZ/?utm_source=ig_web_copy_link
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर जहां एक ओर रणबीर के पूरे परिवार ने चुप्पी साधी हुई है, तो वहीं आलिया के परिवार वाले रोज शादी को लेकर नए-नए खुलासे कर रहे है। कुछ दिन पहले आलिया के अंकल रॉबिन भट्ट ने वेडिंग-डेट की जानकारी देते हुए एक बायन दिया था और बताया था कि 14 अप्रैल को शादी हो रही है। हालांकि अब आलिया के भाई राहुल ने एक चैनल के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि, 'शादी तो हो रही है, ये सब जान चुके हैं। लेकिन 13 और 14 अप्रैल को शादी नहीं है। ये बात पक्की है। दरअसल, पहले शादी की तारीख यही रखी गई थी, लेकिन मीडिया में लीक होने के बाद तारीखों में बदलाव किया गया है। सबकुछ बदला गया है, क्योंकि बहुत प्रेशर है। इस शादी पर आगे बोलते हुए राहुल ने कहा- मैं खुद जुबान देता हूं कि 13 और 14 को शादी नहीं है। जहां तक मुझे पता है, डेट को लेकर जल्द ही मीडिया के बीच घोषणा होगी।'
वहीं एक बार मीडिया हाउस से बात करते हुए आलिया और रणबीर की शादी को लेकर महेश भट्ट ने कहा था कि मुझे मेरी समधन (नीतू कपूर) की ओर से इंस्ट्रक्शन है कि मैं इसपर कुछ न कहूं, तो उनकी बात कैसे टाल सकता हूं। ऐसे में अब ये जानना काफी मुश्किल हो गया है कि आलिया और रणबीर की शादी आखिर होगी किस तारीख को। खैर इनकी शादी से जुड़ी नई अपडेट्स भी जल्द ही सबके सामने आ जाएंगी, क्योंकि राहुल के मुताबिक नई तारीख का ऐलान जल्द ही मीडिया के बीच कर दिया जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.