Ram Setu: राम सेतु के पोस्टर में मेकर्स से हुई बड़ी चूक, होने लगे ट्रोल
Bollywood News In Hindi: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज कल चर्चा के केंद्र बने हुए हैं। बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा हुआ कि खिलाड़ी कुमार लाइमलाइट में हैं।
दरअसल बीते दिनों अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) का फर्स्ट लुक सामने आया। फिल्म का पोस्टर इंटरनेट पर छाया हुआ है। गौरतलब है कि इस पिक्चर अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez)भी नजर आ रही हैं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पोस्टर में एक ऐसी खामी निकाली है जिसके बाद से एक्टर का इंटरनेट वर्ल्ड में जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
जैसा कि इस पोस्टर में देखा जा सकता है कि अक्षय अपने हाथ में मशाल लिए कुछ देखने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं उनके पास में ही खड़ी जैकलीन के हाथ में टॉर्च है। यह तस्वीर जैसी ही सोशल मीडिया पर आई लोगों ने अक्षय को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैन्स को टॉर्च और मशाल का लॉजिक नहीं समझ आ रहा है।
बहरहाल ये पहला मौका नहीं है जब अक्षय कुमार सोशल मीडिया पुलिसिंग का शिकार हुए हैं। हाल ही में पान मसाला ऐड को लेकर अक्षय कुमार को जबरदस्त सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। ये विवाद इतना बड़ा हुआ कि खिलाड़ी कुमार एक स्पेशल नोट लिख कर माफ़ी मांगनी पड़ी।
एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की पिछली फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। इस फिल्म ने केवल 50 करोड़ की कमाई की थी।इस फिल्म से फैन्स को काफी उम्मीद थी लेकिन 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की आंधी के आगे अक्षय की फिल्म टिक ना सकी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.