Poonam Pandey Spotted: पूनम पांडे का हर अंदाज निराला है। कभी वो बड़े कमिटमेंट्स कर उससे मुकरती हुई लोगों को हैरान करती देखी जाती हैं। तो कभी अपने स्टनिंग पोस्ट्स से फैंस की नींदे उड़ाती नजर आती हैं। इसी कड़ी में पूनम का लेटेस्ट स्पॉटेड वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख ऐसा लग रहा है कि वो जल्दबाजी में पैंट पहनना ही भूल गई हैं।
Poonam Pandey Spotted
पूनम पांडे के स्पॉटेड (Poonam Pandey Spotted) वीडियो को विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में पूनम ब्लैक एंड ब्राउन कलर के शिमरी डीप वी-नेक स्वेटर में गाड़ी से उतरती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को कभी नीचे से तो कभी ऊपर से अपने स्वेटर को ठीक करते देखा जा रहा है। पूनम पांडे (Poonam Pandey) के ओवरऑल लुक की बात करें तो, उन्होंने स्वेटर के साथ गोल्डन हील पहन रखी है। साथ ही बालों की हाई पोनी बना, न्यूड मेकअप में कहर ढा रही हैं।
और पढ़िए –Radhika Merchant Mehendi: राधिका मर्चेंट ने अनंत अंबानी के नाम की मेहंदी लगा किया डांस, वीडियो वायरल
Poonam Pandey पर भड़के फैंस
पूनम पांडे का ये स्पॉटेड वीडियो (Poonam Pandey Spotted Video) तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’मुझे ऐसा लगता है कि ये अपना पैंट पहनना भूल गई हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’भाई इन गरीबों को कोई कपड़े दे दो।’ एक अन्य लिखते हैं,’दूसरी उर्फी जावेद।’
और पढ़िए –Govinda Video: एयरपोर्ट पर गोविंदा ने छुए गोविंदा के पैर, वीडियो वायरल
Poonam Pandey का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो पूनम पांडे को कुछ दिनों पहले कंगना रनौत के जरिए होस्ट किए जाने वाले शो ‘लॉकअप’ में देखा गया था। इस शो में पूनम अपने बेबाक अंदाज और खुलासे से सुर्खियों में छाई रहीं। इसके अलावा पूनम पांडे, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हुए अपनी स्टनिंग तस्वीरें साझा करती हैं। पूनम पांडे को फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर 6 लाख 61 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें